Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

Exit Poll 2024: एग्जिट पोल पर अखिलेश यादव की पहली प्रतिक्रिया, कहा- ‘जनमत को दिया जा रहा धोखा’

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव की वोटिंग खत्म होने के बाद अब एग्जिट पोल के आंकड़े सामने आ गए हैं. इन आंकड़ों पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं.

Lok Sabha Election Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले एग्जिट पोल के आंकड़ों ने विपक्षों दलों में खलबली मचा रखी है. तदान खत्म होते ही अलग-अलग एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आने शुरू हो गए. यूपी में लगभग हर जगह एनडीए को बढ़त मिलने के अनुमान जताए गए हैं. जबकि, विपक्षी इंडिया गठबंधन काफी पीछे नजर आ रहा है.

इसपर अखिलेश यादव ने कहा, ‘एक्ज़िट पोल की क्रोनोलॉजी समझिए- विपक्ष ने पहले ही घोषित कर दिया था कि भाजपाई मीडिया भाजपा को 300 पार दिखाएगा, जिससे घपला करने की गुंजाइश बन सके. आज का ये भाजपाई एक्ज़िट पोल कई महीने पहले ही तैयार कर लिया गया था बस चैनलों ने चलाया आज है. इस एक्ज़िट पोल के माध्यम से जनमत को धोखा दिया जा रहा है.’

सपा प्रमुख ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘इस एक्ज़िट पोल को आधार बनाकर भाजपाई सोमवार को खुलने वाले शेयर बाज़ार से जाते-जाते लाभ उठाना चाहते हैं. अगर ये एक्ज़िट पोल झूठे न होते और सच में भाजपा हार न रही होती तो भाजपावाले अपनों पर ही इल्ज़ाम न लगाते. ⁠भाजपाइयों के मुरझाए चेहरे सारी सच्चाई बयान कर रहे हैं.’
चंडीगढ़ चुनाव की दिलाई याद
उन्होंने आगे कहा, ‘भाजपाई ये समझ रहे हैं कि पूरे देश का परिणाम चंडीगढ़ के मेयर के चुनाव की तरह बदला नहीं जा सकता है क्योंकि इस बार विपक्ष पूरी तरह से सजग है और जनाक्रोश भी चरम पर है. भाजपा से मिले हुए भ्रष्ट अधिकारी भी सर्वोच्च न्यायालय की सक्रियता देखकर धांधली करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं, साथ ही वो जनता के क्रोध का भी शिकार नहीं होना चाहते हैं.’

अपने पोस्ट में अखिलेश यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, पदाधिकारी और प्रत्याशी ईवीएम की निगरानी में एक प्रतिशत भी चूक न करें. इंडिया गठबंधन जीत रहा है. इसीलिए चौकन्ने रहकर मतगणना कराएं और जीत का प्रमाणपत्र लेकर ही विजय का उत्सव मनाएं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.