Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

‘सड़कों पर रहे, रेलेवे स्टेशन पर सोए…’, ‘पंचायत 3’ में ही नहीं रियल लाइफ में भी संघर्ष से भरी रही है ‘प्रह्लाद चा’ की जिंदगी

Faisal Malik: ‘पंचायत 3’ में एक बार फिर प्रह्लाद चा ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस किरदार को निभाने वाले एक्टर फैसल मलिक ने असल जिंदगी में भी काफी संघर्ष किए हैं.

Faisal Malik Real Life Story: सोचिए जो शख्स कभी सड़कों पर सोया करता था, वह अब एक स्टार बन चुका है. इस एक्टर को सबसे बड़ी सफलता अनुराग कश्यप की ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने पर मिली थी और इसके बाद इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

फिलहाल ये एक्टर प्राइम वीडियो की पंचायत 3 से छाया हुआ है और हर किसी का फेवरटे बना हुआ है. अब आप सोच रहें होंगे कि हम जितेंद्र कुमार या रघुबीर यादव के बारे में बता रहे हैं. लेकिन नहीं.. हम इनके बारे में बात नहीं कर रहे हैं… अगर आप अभी तक अंदाजा नहीं लगा पाए हैं तो वह कोई और नहीं बल्कि अभिनेता फैसल मलिक हैं.

रियल लाइफ में ‘पंचायत’ के ‘प्रह्लाद चा’ ने किए हैं काफी संघर्ष
‘पंचायत’ से सबके फेरवरेट बन चुके ‘प्रहलाद चा’ उर्फ फैसल मलिक  को एक बार फिर इस सीरीज के तीसरे सीजन में खूब प्यार मिल रहा है. सीरीज में ‘प्रह्लाद चा’ की जिंदगी दर्दभरी नजर आई है वैसे बता दें कि फैसल ने रियल लाइफ में काफी संघर्ष से जूझने के बाद अपने लिए एक ऐसी जगह बनाई है जिसकी दुनिया सराहना कर रही है.जी हां फैसल मलिक की रियल लाइफ स्टोरी बेहद दिल दहला देने वाली है. जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. रेडिफ के साथ 2022 के एक इंटरव्यू में, फैसल ने अपने संघर्ष की दास्तां बयां की थी. फैसल ने बताया था कि जब वह शुरू में मुंबई आए तो उनका परिवार उन्हें पैसे भेजता था, लेकिन फैसल खुद इसे मांगने में शर्मिंदगी महसूस करने लगे थे.

सड़क पर रहते थे फैसल मलिक
फैसल मलिक ने खुलासा किया था, “यह आसान नहीं था. मैं सड़कों पर रहता था, स्टेशनों पर सोने के लिए हर रात के 10 रुपये देता था… लेकिन मैं अपने संघर्ष के बारे में बात नहीं करना चाहता. ये एक्सपीरियंस मेरी जर्नी के लिए जरूरी थे.”

कैसे बने फैसल एक्टर
बता दें कि सिंगर कैलाश खेर ही थे, जिन्होंने मलिक को सहारा चैनल में पहली नौकरी दिलवाई, जहां उन्होंने प्रोमो निर्माता के रूप में ज़ी स्टूडियो में काम किया और यहां एडिटिंग भी सीखी. कोई भी विश्वास नहीं करेगा लेकिन जब फैसल एक विजिटर के रूप में अनुराग के सेट पर पहुंचे थे तो उन्हें वर्दी पहनने के लिए कहा गया यह एक अभिनेता के रूप में उनका जन्म था. बाद में वह ब्लैक विडोज़, मस्त में रहने का, रिवॉल्वर रानी, ​​मैं और चार्ल्स और सात उच्चके सहित कई फिल्मों में नजर आए. फैसल ने द अमेजिंग रेस, वर्ल्ड्स टफेस्ट ट्रकर और आइस रोड ट्रकर्स: डेडलीएस्ट रोड्स सहित कुछ इंटरनेशनल टाइटल में भी अपना स्किल दिखाया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.