HP Lok Sabha Election 2024: हिमाचल प्रदेश में आज सुबह से छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव और चार लोकसभा सीटों के लिए मतदान सुबह आठ बजे से सभीजारी है. प्रदेश के मतदाता शाम छह बजे तक वोटिंग कर सकते हैं.
Hp Lok Sabha Election Phase 7 Voting: हिमाचल प्रदेश में शनिवार को लोकसभा के चुनाव हैं. मतदान सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक होगा. हिमाचल प्रदेश में कुल 57 लाख 11 हजार 969 मतदाता अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. राज्य में 29 लाख 13 हजार 075 पुरुष, 27 लाख 98 हजार 800 महिला और 35 तृतीय लिंग मतदाता हैं.
साल 2019 के कुल 53 लाख 30 हजार 154 मतदाताओं के मुकाबले अब 3 लाख 81 हजार 815 मतदाताओं की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो 7.16 प्रतिशत ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश में 1 हजार 254 ऐसे मतदाता भी हैं, जिनकी उम्र सौ साल से ज्यादा है. हिमाचल प्रदेश की चारों लोकसभा सीट पर महिला वोटर महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली हैं.
2019 में हुआ था 72.42 फीसदी मतदान
हिमाचल प्रदेश में साल 2019 के लोकसभा चुनाव में 72.42 फीसदी और साल 2022 के विधानसभा चुनाव में 75.78 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2014 के लोकसभा चुनाव में हिमाचल प्रदेश में 64.4 फीसदी मतदान हुआ था. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में राज्य निर्वाचन आयोग ने इससे ज्यादा मतदान का लक्ष्य रखा गया है.
लोकसभा सीट और मतदाताओं की संख्या
- कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 76 हजार 880 तो महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 47 हजार 147 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या पांच हैं. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 15 लाख 24 हजार 32 है.
- मंडी संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 98 हजार 666 तो महिला मतदाताओं की सुख्या 6 लाख 78 हजार 504 है. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 3 है. मंडी में कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 77 हजार 173 है.
- हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7 लाख 38 हजार 522 तो महिला मतदाताओं की संख्या 7 लाख 17 हजार 562 हैं. थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 15 है. इस सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 14 लाख 56 हजार 99 है.
- शिमला संसदीय क्षेत्र में पुरुष मतदाताओं की संख्या 6 लाख 99 हजार 7 है तो महिला मतदाताओं की संख्या 6 लाख 55 हजार 646 है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाताओं की संख्या 12 है. शिमला लोकसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 13 लाख 54 हजार 665 है.
राज्य निर्वाचन आयोग का ‘मिशन- 414’
साल 2019 में हिमाचल प्रदेश में 414 ऐसे मतदान केंद्र थे, जहां मतदान प्रतिशतता 60 फीसदी से कम थी. इस प्रतिशतता को बढ़ाने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से ‘मिशन- 414′ प्लान तैयार किया गया है. इसके तहत इन 414 मतदान केंद्रों को विशेष तौर पर टारगेट किया जाएगा और यहां मतदान प्रतिशतता बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा, राज्य निर्वाचन आयोग ने 22 ऐसे विधानसभा क्षेत्र को भी चिन्हित किया है, जहां मतदान प्रतिशतता 70 फीसदी से कम थी. इन 22 विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशतता को 72 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान को ’22 गोइंग टू 72’ का नाम दिया गया है.
कहां पर, कौन है मुकाबले में
हमीरपुर: अनुराग ठाकुर (बीजेपी) और सतपाल रायजादा (कांग्रेस)
कांगड़ा: डॉ. राजीव भारद्वाज (बीजेपी) और आनंद शर्मा (कांग्रेस)
शिमला: सुरेश कुमार कश्यप (बीजेपी) और विनोद कुमार सुल्तानपुरी (कांग्रेस)
मंडी: कंगना रनौत (बीजेपी) और विक्रमादित्य सिंह (कांग्रेस)
छह विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव में मुख्य मुकाबला
धर्मशाला: सुधीर शर्मा (बीजेपी), देवेंद्र सिंह जग्गी (कांग्रेस) और राकेश चौधरी (निर्दलीय)
लाहौल स्पीति: अनुराधा राणा (कांग्रेस), रवि ठाकुर (बीजेपी) और डॉ. रामलाल मारकंडा (निर्दलीय)
सुजानपुर: राजिंदर सिंह राणा (बीजेपी) और रणजीत सिंह राणा (कांग्रेस)
कुटलैहड़: देवेंद्र कुमार भुट्टो (बीजेपी) और विवेक शर्मा (कांग्रेस)
गगरेट: चैतन्य शर्मा (बीजेपी) और राकेश कालिया (कांग्रेस)
बड़सर: इंद्र लखनपाल (बीजेपी) और सुभाष चंद ढटवालिया (कांग्रेस)