Thursday, November 14, 2024
spot_img

Latest Posts

यूपी में जानलेवा गर्मी, अब तक 50 से ज्यादा की मौत, इन 10 शहरों में सबसे ज्यादा पारा

प्रयागराज में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. गोरखपुर में भीषण गर्मी और हीटवेव से सड़कों पर निकलना मुश्किल है.उधर, मालगाड़ी लेकर बांदा के लिए निकले ट्रेन का लोको पायलट महोबा पहुंचते ही अचेत हो गया.

UP Ka Mausam: उत्तर प्रदेश में गर्मी का पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अब तक 50 से ज्यादा लोगों की गर्मी के चलते मौत हो चुकी है. इस बीच मौसम विभाग के अनुसार कानपुर, वाराणसी, प्रयागराज, चुर्क, फतेहपुर, फुरसतगंज, उरई, हमीरपुर, झांसी और आगरा सबसे ज्यादा गर्म शहर थे.

संगम नगरी प्रयागराज में गर्मी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. यहां बीते 48 घंटे में तापमान ने लगातार दूसरी बार 48 डिग्री का आंकड़ा पार किया. बीते 24 घंटे में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. प्रयागराज में मई महीने में इतना तापमान इससे पहले कभी नहीं पहुंचा था. भीषण गर्मी से आम जन जीवन पूरी तरह बेहाल हुआ.

आसमान से बरस रही आज के चलते तमाम लोग हीट स्ट्रोक का शिकार होकर अस्पतालों में पहुंच रहे हैं. जबरदस्त तापमान और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी के चलते दिन में सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है.  गर्मी में बिजली और पानी की किल्लत बढ़ गई है. गर्मी के चलते पुलिस सब इंस्पेक्टर समेत कई लोगों की मौत हो चुकी है.

गोरखपुर में मई माह में भीषण गर्मी और हीटवेव से सड़कों पर निकलना मुश्किल हो गया है. मई माह में तापमान रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है. बुधवार को अधिकतम तापमान ने पिछले 19 वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 29 मई को अधिकतम तापमान 44 डिसे और न्यूनतम तापमान 28 दिन से रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम तापमान सामान्य से 6.4 डिसे अधिक है.

दूसरी ओर झांसी से मालगाड़ी लेकर बांदा के लिए निकले ट्रेन का लोको पायलट महोबा पहुंचते ही अचेत हो गया. जिसे एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया. लोको पायलट की अचानक तबियत बिगड़ने से महोबा स्टेशन पर मालगाड़ी करीब ढाई घंटे तक खड़ी रही . दूसरा ड्राईवर के बाद मालगाड़ी को महोबा से बांदा के लिए रवाना किया गया. महोबा जिले में मौसम विभाग पहले से ही हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी कर चुका है जिसका असर आम जनजीवन पर देखने को मिल रहा है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.