Iltija Mufti On Mehbooba Mufti FIR: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती पर दर्ज हुई एफआईआर पर उनकी बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा कि सच को इस से दबाया नहीं जा सकेगा.
FIR On Mehbooba Mufti: पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने बुधवार (29 मई) को अपनी मां और पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने को ‘बेहद दुखद’ बताते हुए इसे एक धमकी करार दिया. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रशासन की इस तरह की रणनीति पार्टी को सच बोलने से नहीं रोक पाएगी.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने कहा, “आज महबूबा मुफ्ती के खिलाफ धारा 144 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. 25 मई को मतदान के दिन जब अनंतनाग-राजौरी सीट पर मतदान हो रहा था, तब उन्होंने बिजबेहरा पुलिस स्टेशन के बाहर एक बड़ा धरना दिया था. 24 मई की रात को हमें अनंतनाग-कुलगाम से हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आने लगे, जिन्हें पुलिस ने उठा लिया. यह सब मतदान से 10-12 घंटे पहले हुआ. उसी समय रात में CASO (कॉर्डन एंड सर्च ऑपरेशन) शुरू हो गया.”
‘वोटिंग रोकने के लिए लोगों में डर पैदा किया गया’
उन्होंने आगे कहा, “सेना ने उन सभी जगहों पर CASO शुरू कर दिया, जो पीडीपी के पारंपरिक गढ़ हैं. अगले दिन हमें बताया गया कि वे (पुलिस द्वारा पकड़े गए पीडीपी कार्यकर्ता) OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) थे. आप हमारे लड़कों को कैसे बदनाम कर रहे हैं? हमें प्रशासन से कोई जवाब नहीं मिला. लोगों में डर पैदा करने की कोशिश की गई ताकि उन्हें वोटिंग से रोका जा सके.”