Delhi Krishna Nagar Fire: दिल्ली के कृष्णा नगर में भीषण आग की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत होने की सूचना है. दमकल कर्मियों में भवन की चौथी मंजिल पर फंसे 12 लोगों को बचाया.
Delhi Krishna Nagar Fire News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के विवेक विहार अग्निकांड के बाद पूर्वी दिल्ली के ही कृष्णा नगर इलाके से भी भीषण आग की घटना सामने आई है. कृष्णा नगर के एक बिल्डिंग में लगी आग की घटना में अभी तक तीन लोगों की दर्दनाक मौत की सूचना है. जबकि 12 लोगों को दमकल कर्मियों ने स्थानीय लोगों की मदद से बचा लिया. फिलहाल, इस हादसे की जांच की जा रही है.
पूर्वी दिली के कृष्णा नगर की यह घटना बीती रात कृष्णा नगर की है. आग एक एक बिल्डिंग के चौथे फ्लोर पर लगी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद फायर टेंडर ने मौके पर पहुंचकर घर मे मौजूद 12 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
कृष्णा नगर हादसे में धुंए और आग की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों में परमिला (66), केशव शर्मा और अंजू शर्मा का नाम शामिल है. अब तक कि जांच में ये बात सामने आई है कि आग की वजह पार्किंग में खड़ी स्कूटी और बाइक थी, जिससे धुंआ घर मे बढ़ता चला गया और तीन लोगों की मौत हो गई.
कृष्णा नगर आग की घटना में घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. इनमें से कुछ की हालात गंभीर बनी हुई है. दिल्ली फायर विभाग के एसटीओ अनूप ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आग घर की स्टिल्ट पार्किंग में 11 दोपहिया वाहनों में लगी थी.
दिल्ली फायर सेवा विभाग के निदेशक अतुल गर्ग के मुताबिक दिल्ली के कृष्णा नगर के जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसमें चढ़ने के लिए कसेवल एक सीढ़ी थी. सीढ़ी के पास बिजली मीटर लगे थे. यही वजह है कि आग लगने से लोगों के भागने का रास्ता बंद हो गया. फायरकर्मियों ने 12 लोगों बचा लिया. दुर्भाग्य से दो लोगों की जान चली गई.
दम घुटने से हुई मौत
आग बिल्डिंग के पार्किंग में लगने के बाद पहली मंजिल पर फैल गई थी और चोथी मंजिल तक धुआं भर गया. पहली मंजिल पर एक जला हुआ शव मिला और 12 लोगों को ऊपरी मंजिल से बचाया गया. घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पताल ले जाया गया. दो को जीटीबी अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. एक गंभीर व्यक्ति को मैक्स अस्पताल रेफर किया गया है.