Himachal Pradesh News: हिमाचली मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने धर्मशाला में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने इस क्षण को ऐतिहासिक और सुखद बताया.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में लोकसभा चुनाव के साथ विधानसभा की छह सीटों पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू लगातार कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार में जुटे हुए हैं. इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू धर्मशाला में अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने पहुंचे, तो धर्मशाला में उन्होंने तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा से भी मुलाकात की. यह मुलाकात शुक्रवार सुबह के वक्त हुई.
CM ने दर्शन को बताया ऐतिहासिक और सुखद
मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ”आज धर्मशाला में आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा का दर्शन कर शुभाशीष प्राप्त किया. इस सुखद क्षण में उनके साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और आध्यात्मिक परिचर्चा का भी सौभाग्य मिला. भगवान बुद्ध के सत्य, अहिंसा, शांति व सदाचार के सद्मार्ग पर चलकर यह दुनिया सदैव कल्याण के मार्ग पर बढ़ती रहे.”
सीएम सुक्खू की ये मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब अभिनेत्री और मंडी लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार कंगना रनौत के खिलाफ कांग्रेस ने उनके दलाई लाला को लेकर दिए गए कथित बयान को लेकर प्रदर्शन किया था.
लंबे वक्त से धर्मशाला में रह रहे हैं दलाई लामा
तिब्बत पर चीन के अनाधिकृत कब्जे के बाद से ही बौद्ध धर्म के 14वें दलाई लामा धर्मशाला में रह रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला से ही तिब्बत की निर्वासित सरकार भी चलती है. यहां तिब्बत के निर्वासित लोग अपनी सरकार को चुनते हैं और यहीं से इस सरकार को चलाया भी जाता है. विश्व भर से दलाई लामा के दर्शन करने के लिए लोग धर्मशाला पहुंचते हैं.
दलाई लामा 88 साल की उम्र पूरी कर चुके हैं. वे न सिर्फ आध्यात्मिक धर्म गुरु हैं, बल्कि विश्व शांति के भी दूत हैं. दलाई लामा को विश्व शांति के लिए नोबेल शांति पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है. हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने भी आध्यात्मिक धर्मगुरु दलाई लामा को मानक उपाधि प्रदान की है.