Sunday, November 10, 2024
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Election 2024: अब शिवराज की भविष्यवाणी, दो चरण पहले ही बता दिया अकेले कितनी सीटें जीत रही BJP

Lok Sabha Election 2024: अब शिवराज की भविष्यवाणी, दो चरण पहले ही बता दिया अकेले कितनी सीटें जीत रही BJP

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार (23 मई, 2024) को बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी अकेले 370 सीटें हासिल करेगी और एनडीए के साथ हमें 400 से ज्यादा सीटें मिलेगी.

बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार लगातार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित बीजेपी के कई नेता जीत का दावा कर चुके हैं.

पीएम मोदी ने क्या कहा?
पीएम मोदी ने बुधवार को दिल्ली में रैली करते हुए दावा किया कि पांच चरण के चुनाव के बाद साफ हो गया है कि लोगों ने बीजेपी के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार चुन ली है. हमें बहुमत मिलने जा रहा है.
अमित शाह और राजनाथ सिंह ने क्या कहा?
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल के कांथी में रैली में कहा था, “क्या आप जानना चाहते हैं कि अब तक एनडीए की स्थिति क्या है? मैं आपको बता सकता हूं कि पहले पांच चरणों के बाद नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए पहले ही 310 का आंकड़ा पार कर चुका है.”

वहीं केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में कहा कि पांच चरणों के चुनाव संपन्न होने पर स्पष्ट हो गया है कि हम 400 पार का लक्ष्य पूरा करेंगे.

कितनी सीटों पर वोटिंग हो गई है?
पांचवें चरण की समाप्ति के साथ 25 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की 428 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो गई है. अगले चरण को लेकर वोटिंग 25 मई को होनी है. आखिरी चरण के लिए मतदान 1 जून को होगा. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का परिणाम 4 जून को आएगा

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.