Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

बलकौर सिंह सिद्दू ने चरणजीत चन्नी को जिताने के लिए जलंधर वासियों से की अपील

पंजाब के पुत्र सिद्दू मूसेवाला को मारने का हिसाब होगा तथा इसका खमियाजा सरकार को भुगतना पड़ेगा-चरणजीत चन्नी

जल‍ंधर लोक सभा हलके से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पुर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह पहुंचे। बलकौर सिंह द्वारा शाहकोट हलके में चरणजीत सिंह चन्नी के लिए प्रचार किया गया तथा लोगो से चन्नी को जिताने की अपील की गई।चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा बुधवार को शाहकोट हलके के मलसियां,क्कड़,माहेरू,बालोकी,बघेला तथा महतपुर आदि क्षेत्रों में चुनाव प्रचार किया गया तथा इस दौरान विधायक हरदेव सिंह लाड़ी शेरोवालिया ओर बलकौर सिंह भी उनके साथ रहे।जन सभायों को संबोधन करते हुए ​सिद्दू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह कहा कि चन्नी विकास करने की सोच रखने वाले व्यक्ति है तथा ऐसे नेता को जिता कर लोक सभा में भेजा जाना चाहिए जो पंजाब के मुद्दे उठाए।बलकौर सिंह ने कहा कि पंजाब में नशा बहुत बढ गया है तथा नशे का खात्मा करना जरूरी है।उन्होने कहा कि युवायों को पहले नशे की लथ लगाई जा रही है ​जिसके बाद यह युवा जुर्म के रास्ते में पड़ जाते है तथा पता नहीं चलता जब उनकी जिंदगी भी बबार्द हो जाती है ।उन्होने कहा कि इसमें सरकारी तंत्र भी भागीदार है।उन्होने कहा कि सवा साल से वह अपने बेटे सिद्दू के कातिलों के बारे में बोल रहे है पर अभी तक असल दोषियों को मिलीभुगत के कारण नहीं पकड़ा जा रहा है ओर उनके जजबातों से खेला जा रहा है। उन्होने अमन कानून की स्थिती पर बोलते हुए कहा कि पंजाब के हालात बिहार से भी बदतर हो गए है।उन्होने कहा कि पंजाब सरकार ने एक केस जीतने के कारण सुप्रीम कोर्ट में माना है कि ​सिद्दू मूसेवाला का कत्ल सुरक्षा कम करने के कारण हुआ है।उन्होने कहा कि वह पहले दिन से कह रहे है कि सुरक्षा कम करके तथा सुरक्षा की जानकारी लीक करने के कारण सिद्दू का कत्ल हुआ है पर इस सबंध में सरकार ने कोई कारवाई नहीं की है।उन्होने कहा कि चरणजीत सिंह चन्नी ने हमेशा उनके परिवार का साथ दिया है।जब कि मोजूदा सरकार के मुख्यमंत्री व मंत्रियों ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। इम दौरान संबोधन करते हुए कांग्रेस के उम्मीदवार पुर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि शाहकोट के लोगो ने उन्हें बहुत बड़ा हुंगारा दिया है तथा इस हलके को लोग पार्टी बाजी से उपर उठ कर उनके पक्ष में हो गए है।उन्होने कहा कि उनका सिद्दू मूसेवाला से बहुत प्यार था।उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री ने खुद एडीजीपी सुरक्षा को कह कर सिद्दू की सुरक्षा कम करवाई तथा उनके पीए ने यह बात लीक की जिसके चलते उनके हीरो का कत्ल हुआ है। उन्होने कहा कि एक दिन समय आएगा कि जब पंजाब के पुत्र को मारने की हिसाब होगा तथा इसका खमियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा। उन्होने कहा कि आज दुकानदारों व बड़े व्योपारियों से फिरोती की मांग की जा रही है जब कि उन्हें भी दो करोड़ रूपए की मांग को लेकर धमक्कियां आई है।उन्होने कहा कि यहां चिट्टे का नशा खुलेआम बिक रहा है जो सरकार की शह पर बिक रहा है।स चन्नी ने कहा कि वह लोगो को साफ सुधरा प्रसाशन देगें तां कि लोग यहां आराम रह सकें। उन्होने कहा कि तीन महीने में उन्होंने इतने काम करके दिखाए है ओर लोग पांच साल काम करने का मौका देंगे तो वह बड़े काम करके दिखाएंगे।उन्होने कहा कि बिजली बिल माफ करने के दावे किए जा रहा है जब कि गांवों में हजारों रूपए के बिल आ रहे है।उन्होने कहा कि वह जलंधर में उद्योग लाएंगे तथा बेरोजगारी खत्म की जाएगी।चन्नी ने कहा कि वह जलंधर के लोगो के बीच रह कर सेवा करेगें।इस दौरान विधायक हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने कहा कि शाहकोट हलके के लोग भारी मतों से चरणजीत सिंह चन्नी को जिता कर लोग सभा में भेजेंगे। शेरोवालिया ने कहा कि चन्नी से जलंधर को लोगो को बड़ी उमीदें है तथा चन्नी लोगो की उमीदों पर खरा उतरने वाले नेता है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.