Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

IPL 2024: विराट कोहली इस बार तोड़ देंगे 973 रनों का महारिकॉर्ड? जानें कितना हैं पीछे

Virat Kohli: विराट कोहली आईपीएल 2024 में अपने 973 रनों वाले रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. कोहली ने अब तक 708 रन बना लिए हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि कैसे वह 973 रनों का आंकड़ा पार कर सकते हैं.

Virat Kohli 973 Runs Record: विराट कोहली के नाम पर एक आईपीएल सीज़न में सबसे ज़्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है. 2016 के आईपीएल में कोहली ने 973 रन बनाए थे. अब तक कोई भी खिलाड़ी कोहली के इस रिकॉर्ड के करीब तक नहीं पहुंच सका है. अब आईपीएल 2024 में कोहली की शानदार फॉर्म देखकर यही लग रहा है कि वह खुद ही अपने इस रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं.

आईपीएल 2024 में कोहली ने 14 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 64.36 की औसत और 155.60 के स्ट्राइक रेट से 708 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 5 अर्धशतक निकल चुके हैं. कोहली 59 चौके और 37 छक्के लगा चुके हैं.

अगर बेंगलुरु फाइनल में पहुंचती है, तो कोहली के पास बैटिंग करने के लिए तीन पारियां और होंगी. अगली तीन पारियों में कोहली को 973 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 266 रन बनाने की दरकार होगी. सीज़न में कोहली जिस शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, उसे देख यही कहा जा सकता है कि वह 266 रन तीन पारियों में आसानी से बना लेंगे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या कोहली अपना रिकॉर्ड तोड़ पाते हैं या नहीं.

लगातार 6 मैच जीतकर बेंगलुरु ने प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

आईपीएल के पहले हाफ में तो ऐसा लग रहा था कि बेंगलुरु आईपीएल 2024 से बाहर होने वाली पहली टीम बनेगी. बेंगलुरु ने शुरुआती 8 मैचों में सिर्फ 1 मुकाबला जीता था. लेकिन इसके बाद टीम ने शानदार वापसी की और अगले 6 मैचों में लगातार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह हासिल कर ली. फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने आखिरी लीग मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ जगह पक्की की थी.

राजस्थान के खिलाफ एलिमिनेटर खेलेगी बेंगलुरु

बेंगलुरु टॉप-4 में चौथे नंबर चार पर मौजूद है. प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहले और दूसरे पायदान की टीमों के बीच पहला क्वलीफायर मुकाबला खेला जाता है, जिसे जीतने वाली टीम सीधा फाइनल का टिकट कटाती है. वहीं हारने वाली टीम के पास दूसरा क्वालीफायर खेलकर फाइनल में पहुंचने का दूसरा मौका भी होता है. इसके अलावा तीसरे और चौथे नंबर की टीमों के बीच एलिमिनेटर मैच खेला जाता है. एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम दूसरा क्वलीफायर खेलती है, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.