Wednesday, November 13, 2024
spot_img

Latest Posts

इलाहाबाद, संतकबीरनगर के बाद आजमगढ़ में अखिलेश यादव की रैली में उपद्रव, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

Akhilesh Yadav मंगलवार को आजमगढ़ स्थित लालगंज में रैली करने पहुंचे थे. इस दौरान वहां उपद्रव हो गया. यह तीसरी बार है जब अखिलेश की सभा में भीड़, व्यवस्था पर भारी पड़ गई.

Akhilesh Yadav In Azamgarh: समाजवादी पार्टी के नेता और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की एक और रैली में उपद्रव हो गया. जानकारी के मुताबिक आजमगढ़ में जनसभा करने पहुंचे अखिलेश की रैली में पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा. अखिलेश लालगंज लोकसभा सीट के सरायमीर में जनसभा कर रहे थे. उपद्रव के चलते कई कुर्सियां भी टूट गईं.  बीते एक हफ्ते में यह तीसरी बार है जब अखिलेश की चुनावी सभा में भीड़ व्यवस्थाओं पर भारी पड़ गई और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

संतकबीरनगर में भी हुआ था उपद्रव
सपा प्रमुख ने कहा कि पहले चरण से मैं चुनाव देख रहा हूं, आप देखिए जिस समय चुनाव 7 वें चरण में पहुंचेगा जनता का गुस्सा सातवें आसमान पर दिखाई देगा। बीजेपी के लोगों ने जो कुछ भी रणनीति बनाई है, इस बार उत्तर प्रदेश की जनता ने उनको सबक सिखाने का मन बना लिया है. सपा प्रमुख ने कहा कि इस बार जनता ने मन बनाया है ये PDA परिवार ही NDA को हराएगा. बीजेपी की सरकार जो पिछले 10 साल चली है लूट और झूठ के साथ चली है। बताओ वैक्सीन कंपनी से भी चंदा ले लिया और वैक्सीन जबरदस्ती लगवा दी, अब वैक्सीन से जान का खतरा हो गया है.

BJP में शामिल होने के बाद पहली बार बोले मनोज पांडेय- अखिलेश यादव बोल नहीं सकते, वो…

इससे पहले सोमवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश की सुरक्षा में सेंध लग गई थी. संतकबीरनगर में जनससभा के दौरान बैरिकेटिंग तोड़ अखिलेश के मंच तक समर्थक पहुंच गए थे. समर्थकों नेमंच पर भी चढ़ने की कोशिश की थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.