Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Pune Gas Tanker Blast: पुणे में चाकण शिक्रापुर रोड पर गैस टैंकर में विस्फोट, कई घर ढहे, एक किलोमीटर तक धमाके की गूंज

Pune Gas Tanker Blast News: चाकण-शिक्रापुर रोड पर मोहितेवाडी इलाके में एक फूड ढाबा है. इस ढाबे के सामने एक गैस टैंकर खड़ा था, अचानक इस टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते गैस टैंकर में विस्फोट हो गया.

Maharashtra Pune Gas Tanker Blast: महाराष्ट्र में पुणे के चाकण शिक्रापुर मार्ग पर गैस टैंकर में विस्फोट हो गया है. चाकण-शिक्रापुर मार्ग पर गैस ले जा रहे एक टैंकर में विस्फोट हुआ. सूचना के मुताबिक इस धमाके से एक किलोमीटर तक का इलाका हिल गया और कई घर ढह गए हैं. हादसा मोहितेवाडी इलाके में रविवार तड़के हुआ. गनीमत रही कि कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, मकान गिरने से भारी नुकसान हुआ है.

इस घटना का वीडियो सामने आया है. टैंकर के फटने से इलाके में खड़ी अन्य गाड़ियों में आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. सूचना है कि टैंकर से गैस रिसाव के कारण विस्फोट हुआ. इस घटना से इलाके में काफी सनसनी फैल गई है.

एक किलोमीटर तक महसूस किए गए विस्फोट के झटके

सूचना के मुताबिक, चाकण-शिक्रापुर रोड पर मोहितेवाडी इलाके में एक फूड ढाबा है. इस ढाबे पर हमेशा आवाजाही लगी रहती है. रविवार सुबह-सुबह इस ढाबे के सामने एक गैस टैंकर खड़ा था, अचानक इस टैंकर में आग लग गई. देखते ही देखते गैस टैंकर में विस्फोट हो गया. इस विस्फोट के झटके एक किलोमीटर तक महसूस किए गए. गगनभेदी आवाज से नागरिक भयभीत हो गए.

गैस टैंकर में विस्फोट से रोड के किनारे कई घरों की खिड़कियां टूट गईं. कुछ मकान भी ढह गए. हालांकि, गनीमत यह रही कि इस घटना में कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. फिलहाल पुलिस द्वारा घटना की जांच की जा रही है. इससे पहले पिछले साल पुणे के पिंपरी चिंचवड़ में टैंकर समेत खड़ी 4 बसों में आग लगने और जबरदस्त धमाके की घटना सामने आई थी. हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.