Nayak 2 Confirmed: साल 2001 में आई फिल्म नायक का सीक्वल अब बनेगा. फिल्म के प्रोड्यूसर ने इस खबर को कंफर्म किया है साथ ही उन्होंने बताया कि फिल्म में बतौर लीड कास्ट अनिल कपूर और रानी हो सकते हैं.
Nayak 2 Confirmed: साल 2001 में आई फिल्म नायक उस दशक की फ्लॉप फिल्म थी. इस फिल्म का टेलीकास्ट जब टीवी पर हुआ और बार-बार हुआ तो ये लोगों की फेवरेट बन गई. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वो नाम नहीं बनाया जो टीवी पर बना डाला. सोशल मीडिया पर इसको लेकर मीम्स की बाढ़ ही बताती है कि ये फिल्म उस दौर की कितनी बड़ी हिट होगी. फिल्म नायक 2 को लेकर मेकर्स ने कुछ बातें कंफर्म की हैं.
फिल्म नायक का सीक्वल आएगा या नहीं, फिल्म अगर आई तो उसमें अनिल कपूर और रानी मुखर्जी होंगे या नहीं, इन सारी बातों से फिल्म के प्रोड्यूसर ने पर्दा उठाया है. उन्होंने इसको लेकर कुछ खुलासे किए हैं जिनके बारे में चलिए आपको बताते हैं.
‘नायक 2’ में नजर आएंगे अनिल कपूर और रानी मुखर्जी?
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म प्रोड्यूसर दीपक मुकुट ने खुलासा किया है कि ‘नायक 2’ अंडर प्रोसेस है. फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम लगभग हो चुका है और जल्द ही इसकी अनाउंसमेंट हो सकती है. प्रोड्यूसर ने ये भी बताया कि स्क्रीनप्ले पर भी काम चल रहा है और मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे कि अनिल कपूर और रानी मुखर्जी फिर से इस फिल्म में साथ काम करें.
नायक 2′ में फिर से दिखेगी अनिल कपूर और रानी मुखर्जी की जोड़ी? प्रोड्यूसर ने किया बड़ा ऐलान!
इसी रिपोर्ट में दीपक मुकुट ने आगे कहा, ‘हम सीक्वल प्लान कर रहे हैं और जो कैरेक्टर्स पहले थे उन्हें लेने की कोशिश कर रहे हैं. लंबे समय के बाद हम एएम रतनाम के साथ काम करेंगे. हम स्क्रिप्ट लिख रहे हैं और लीड रोल में किसे रखना है इसपर भी बात चल रही है. जैसे ही स्क्रिप्ट पूरी होती है हम इसके आगे का काम शरू करेंगे. हमने माइंड में कुछ अच्छे डायरेक्टर्स का नाम भी रखा है, हालांकि अभी कोई फाइनल नहीं हुआ है.’
‘नायक’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
साल 1999 में फिल्म मुधलवन आई थी जिसका निर्देशन एस शंकर ने किया था. इसी फिल्म का हिंदी रीमेक एस शंकर ही साल 2001 में लेकर आए. फिल्म का म्यूजिक ए आर रहमान ने किया था. फिल्म में रानी मुखर्जी, अनिल कपूर, जॉनी लीवर और अमरीश पुरी लीड रोल में नजर आए थे. Sacnilk के मुताबिक, फिल्म नायक 20 करोड़ में बनी थी जबकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 17.05 करोड़ का कलेक्शन किया था, वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 19.61 करोड़ की कमाई की. फिल्म का वर्डिक्ट फ्लॉप था.