Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

स्वाति मालीवाल ने पुलिस को दर्ज कराया बयान, 13 तारीख की पूरी घटना का किया जिक्र

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुई अभद्रता मामले में दिल्ली पुलिस की टीम उनके आवास पर पहुंची थी.

Swati Maliwal News: दिल्ली पुलिस की टीम आप की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के घर से निकल गई. चार घंटे से भी जयादा समय रुकने के बाद पुलिस की टीम उनके आवास से निकली. स्वाति मालीवाल ने अपना बयान दर्ज करा दिया है. दिल्ली पुलिस के अफसर दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर यहां आए थे. स्वाति मालीवाल के फ्लैट की टावर के बाहर सीआरपीएफ के 4-5 जवानों को तैनात किया गया था.

13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया- सूत्र

दिल्ली पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति मालीवाल ने अपने बयानों में सोमवार 13 तारीख का पूरा घटनाक्रम बताया. किन हालातों में उन्होंने पीसीआर कॉल की उसके बारे में भी पुलिस को बताया. पुलिस ने उनके बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई शुरू की. आप की राज्यसभा सांसद ने स्पेशल सेल के एडीशनल सीपी प्रमोद कुशवाह और एडीशनल डीसीपी नॉर्थ अंजीता के सामने बयान दर्ज कराए.

सिविल लाइंस थाने पहुंच गई थीं स्वाति मालीवाल

गौरतलब है कि स्वाति मालीवाल जब सीएम आवास पर पहुंची थीं तो उनके साथ मुख्यमंत्री के निजी सहायक विभव कुमार ने अभद्रता की. इसके बाद स्वाति मालीवाल सिविस लाइंस थाने पहुंची थीं. वहां पर उन्होंने कोई लिखित शिकायत नहीं दी. इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी की भी प्रतिक्रिया सामने आई. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ये घटना निंदनीय है और इस मामले में सीएम कार्रवाई करेंगे.

कल संजय सिंह पहुंचे थे स्वाति मालीवाल के घर

इतना ही नहीं, संजय सिंह बुधवार (15 मई) को स्वाति मालीवाल से मुलाकात करने पहुंचे थे. पीटीआई की मानें तो संजय सिंह के साथ दिल्ली महिला आयोग की एक सदस्य भी मालीवाल के घर पहुंची थीं.

विभव कुमार को एनसीडब्ल्यू का नोटिस

उधर राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने विभव कुमार को तलब किया है. शुक्रवार (17 मई) को इस मामले में एनसीडब्ल्यू सुनवाई करने जा रही है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.