दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 मई, 2024) को बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि चीन ने जितनी जमीन पर कब्जा किया, सरकार में आए तो उसे छुड़ा देंगे.
Arvind Kejriwal On China: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (12 मई, 2024) को बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि चीन ने जितनी जमीन पर कब्जा किया, सरकार में आए तो उसे छुड़ा देंगे. केजरीवाल ने ये वादा आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से दस गारंटी देते हुई कही.
AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल ने कहा, ” हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरी है. ऐसे में हमारी चौथी गारंटी है कि चीन ने हमारी जमीन पर कब्जा कर रखा है. ये बात सभी को पता है क्योंकि सैटेलाइट का जमाना है. सरकार बनी तो चीन के कब्जे से सारी जमीन को छुड़वाएंगे. सेना को पूरी आजादी दी जाएगी.”
दरअसल, भारत और चीन के सैनिकों के बीच मई 2020 में पूर्वी लद्दाख के पैंगोंग त्सो झील के नॉर्थ बैंक में झड़प हुई थी. इसके बाद से दोनों देशों के बीच सीमा विवाद को लेकर कमांडर स्तर के दौर की कई वार्ता हो चुकी है, लेकिन मामले का हल नहीं निकला है.