Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Arvind Kejriwal Live: सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद केजरीवाल का पहला रोड शो आज, हनुमान मंदिर में करेंगे पूजा-अर्चना

Arvind Kejriwal : अरविंद केजरीवाल के जेल के बाहर आने के बाद आज से आम आदमी पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार की शुरुआत करने वाली है.

Arvind Kerjiwal News: हनुमान मंदिर में पूजा, फिर होगा रोड शो
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सुबह 11 बजे कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना करने वाले हैं. इसके बाद वह पहली बार दक्षिणी दिल्ली में होने वाले रोड शो में हिस्सा लेंगे. दक्षिणी दिल्ली से AAP प्रत्याशी सहीराम पहलवान के लिए वो रोड शो करेंगे. दिल्ली में रोड शो के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पूर्वी दिल्ली से AAP प्रत्याशी कुलदीप कुमार के लिए भी अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान रोड शो करते हुए नजर आएंगे.

Arvind Kejriwal :केजरीवाल ने तानाशाही खत्म करने के लिए मांगा जनता का समर्थन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद जनता को संबोधित किया. ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’ और ‘इंकलाब जिंदाबाद’ के नारे के साथ संबोधन की शुरुआत करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, मैं अपनी पूरी ताकत से तानाशाही के खिलाफ लड़ रहा हूं, लेकिन (देश के) 140 करोड़ लोगों को साथ आना होगा. हमें मिलकर इसके खिलाफ लड़ना है.

Arvind Kejriwal : केजरीवाल ने बताया कैसा रहेगा आज का प्लान
जेल के बाहर लोगों को संबोधित करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे आपके बीच आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मैंने आपसे कहा था कि मैं जल्द ही बाहर आऊंगा…सबसे पहले, मैं शनिवार सुबह भगवान हनुमान को प्रणाम करना चाहता हूं. हनुमान जी के आशीर्वाद से मैं आपके बीच हूं. अपने आवास के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए केजरीवाल ने घोषणा की कि वह दक्षिण दिल्ली के महरौली इलाके में शनिवार को रोड शो में हिस्सा लेंगे.

Arvind Kejriwal Bail News: बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा: सौरभ भारद्वाज
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को 40 दिन बाद अंतरिम जमानत मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है. उन्होंने कहा, केजरीवाल के जेल से बाहर आने से देश में बड़े बदलाव का मार्ग प्रशस्त होगा.

Arvind Kejriwal :लोकतंत्र बचाने का आखिरी मौका: आतिशी
आप की वरिष्ठ नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने शीर्ष अदालत के फैसले को सच्चाई और लोकतंत्र की जीत बताया. उन्होंने कहा, ‘‘मैं लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वोट की ताकत से लोकतंत्र को बचाने और देश में तानाशाही हटाने का यह आखिरी मौका है.’’

Arvind Kejriwal News: तानाशाही खत्म होगी: संजय सिंह
आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं. माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्णय का स्वागत है. तानाशाही खत्म होगी. सत्यमेव जयते. संजय सिंह खुद भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपी हैं और जमानत पर हैं.

Arvind Kejriwal Road Show: दिल्ली-पंजाब में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रही है AAP?
आप पंजाब की सभी 13 लोकसभा सीट पर अपने दम पर चुनाव लड़ रही है. दिल्ली में, वह इंडिया गठबंधन के साझेदार कांग्रेस के साथ सीट-बंटवारा समझौते के तहत सात में से चार सीट पर चुनाव लड़ रही है.

Arvind Kejriwal : दो जून को आत्मसमर्पण करेंगे केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में एक जून तक की अंतरिम जमानत दे दी. शीर्ष अदालत ने केजरीवाल को दो जून को आत्मसमर्पण करने का निर्देश दिया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.