Monday, May 20, 2024
spot_img

Latest Posts

93 सीट, 1331 उम्मीदवार… तीसरे चरण की वोटिंग आज, इन दिग्गजों की किस्मत होगी EVM में कैद

93 सीटों में 72 सामान्य क्षेत्र हैं, 11 अनुसूचित जनजातियों के लिए और दस अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. तीसरे चरण के मतदान में 18.5 लाख मतदान केंद्रों पर सवेरे 7 बजे से शाम छह बजे तक 17.24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे

आम चुनाव के तीसरे चरण में पहले घोषित 94 की बजाय 93 लोकसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 17 करोड़ 24 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. गुजरात के सूरत लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के एकमात्र उम्मीदवार के निर्विरोध चुने जाने से वहां मतदान नहीं हो रहा है.

39 हजार से अधिक वोटर 100 साल की उम्र के
इन 93 सीटों में 72 सामान्य क्षेत्र हैं, 11 अनुसूचित जनजातियों के लिए और दस अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. तीसरे चरण के मतदान में 18.5 लाख मतदान केंद्रों पर सवेरे 7 बजे से शाम छह बजे तक 17.24 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपना सांसद चुनेंगे. इनमें 8.85 करोड़ मतदाता पुरुष हैं तो 8.39 करोड़ महिला मतदाता. इनमें 39, 599 मतदाता जीवन में शतक लगा चुके हैं. 14.4 लाख मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं जिनको अपने घर से ही मतदान की सुविधा दी गई है.
मतदान केंद्र पर पीने को मिलेगा ORS
मतदान पर निगरानी के लिए 4303 उड़नदस्ते यानी फ्लाइंग स्क्वाड बनाए गए हैं. 1987 वीडीओ सर्विलांस टीम तैनात हैं. इस चरण में निर्वाचन आयोग ने अपने एप वोटर टर्न आउट के फीचर में बदलाव किया है. अब तीसरे चरण में चुनाव वाले हर राज्य के साथ हरेक लोकसभा क्षेत्र का भी मतदान फीसद लगातार अपडेट होता रहेगा. गर्मी, लू के थपेड़ों को देखते हुए आयोग ने कहा है कि हरेक मतदान केंद्र पर पीने के पानी के अलावा ओआरएस भी उपलब्ध होगा.

वोटर्स को बूथ तक लाने के लिए बाइक सर्विस का इंतजाम
हरेक बूथ पर अपनी बारी का इंतजार कर रहे मतदाताओं को धूप और गर्मी से बचाने के लिए शामियाना भी होना चाहिए. युवा मतदाताओं के लिए सेल्फी पॉइंट और दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप भी हो. निर्वाचन आयोग ने कई जगह मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए मुफ्त बाइक सर्विस का भी इंतजाम कराया है. कई बाइक सर्विस कंपनियां स्वेच्छा से अपनी सेवा देने को तैयार हो गई हैं. तीसरे चरण के मतदान का साक्षी बनने 23 देशों के 75 नुमाइंदे भी भारत आए हुए हैं.


पहले 94 सीटों पर होना था चुनाव, लेकिन अब 93 सीटों वोटिंग, समझिए कैसे?
गुजरात के सूरत संसदीय क्षेत्र से भाजपा के एक उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध चुना गया है. चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव-2024 के तीसरे फेज में मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर मतदान कराने का फैसला लिया है. दरअसल बैतूल सीट पर दूसरे फेज में मतदान स्थगित हो गया था. इसके अलावा जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब वोटिंग 25 मई यानी कि छठवें चरण में ट्रांसफर कर दी गई है.


तो इस बात के ऐसे समझें कि पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक तीसरे फेज में 94 सीटों पर चुनाव होना तय हुआ था, लेकिन गुजरात की सूरत सीट के बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं, ऐसे में वहां वोटिंग नहीं होनी है. इस तरह 93 सीटों पर वोटिंग होनी थी, लेकिन फिर चुनाव आयोग ने फैसला किया कि मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर चुनाव कराया जाएगा, ये चुनाव दूसरे फेज में होना था, लेकिन तब इसे स्थगित किया गया था, तो फिर से 94 सीटें हो गईं, इसके बाद चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग-राजौरी सीट पर अब वोटिंग 25 मई यानी कि छठवें चरण में ट्रांसफर कर दी है तो अब फाइनली सात मई को 93 सीटों पर ही वोटिंग होने वाली है.


मतदान की तिथि: 7 मई, 2024
मतदान वाले राज्यों/ केंद्रशासित प्रदेशों की संख्याः 11
मतदान वाले निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या: 94+1 (बैतूल) = 95-1 (सूरत) = 94-1 (अनंतनाग-राजौरी) = 93

• एससी: 10 • एसटी: 11 • जनरल: 72 कुल मतदाता: 17.24 करोड़ • पुरुषः 8.85 करोड़ • महिला: 8.39 करोड़ मैदान में कुल उम्मीदवारः 1331 तीसरे फेज में करीब 120 महिलाओं समेत 1300 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं. बड़े नेताओं में केंद्रीय मंत्री अमित शाह (गांधीनगर), ज्योतिरादित्य सिंधिया (गुना), मनसुख मंडाविया (पोरबंदर), पुरुषोत्तम रूपाला (राजकोट), प्रह्लाद जोशी (धारवाड़) और एसपी सिंह बघेल (आगरा) शामिल हैं. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (विदिशा) और दिग्विजय सिंह (राजगढ़) भी इस बार लोकसभा चुनाव में ताल ठोक रहे हैं. इन सीटों पर होगी वोटिंग कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (हावेरी) और बदरुद्दीन अजमल (धुबरी) की किस्मत भी 7 मई को ईवीएम में कैद हो जाएगी. उत्तर प्रदेश में दिवंगत मुलायम सिंह यादव के परिवार के कई सदस्य भी इस चरण में चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि सूरत में बीजेपी के निर्विरोध जीतने के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी के गृह राज्य गुजरात की 25 सीटों पर 7 मई को मतदान होगा. इसके अलावा महाराष्ट्र की 11 सीटों पर, उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर, कर्नाटक की 28 में से शेष 14 सीटों पर, छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 9 सीटों पर, बिहार की 5, असम और पश्चिम बंगाल की 4-4 और गोवा की सभी 2 सीटें भी मतदान होगा. इसके साथ ही केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली तथा दमन और दीव की 2 सीटों पर भी तीसरे चरण में वोटिंग होगी. बता दें कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर होने वाला चुनाव अब छठे चरण के लिए टाल दिया गया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.