NSE 1 Billion Dollar Company: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के मुनाफे में 51 फीसदी और रेवेन्यू में 28 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी ने सरकारी खजाने में भी 43,514 करोड़ रुपये जमा कराए हैं.
NSE 1 Billion Dollar Company: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) अब एक 1 अरब डॉलर की मुनाफेवाली कंपनी बन गई है. वित्त वर्ष 2024 में एनएसई का नेट प्रॉफिट 51 फीसदी उछलकर 8,306 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी का रेवेन्यू भी 28 फीसदी बढ़कर 16,352 करोड़ रुपये हो गया है. एनएसई ने सरकारी खजाने में 43,514 करोड़ रुपये का योगदान दिया है.
90 फीसदी बढ़ गए खर्च, फिर भी हुआ जबरदस्त मुनाफा
एनएसई (National Stock Exchange) के जनवरी-मार्च तिमाही नतीजों के अनुसार, कंपनी का रेवेन्यू 4,625 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 2,488 करोड़ रुपये रहा है. कंपनी के रेवेन्यू में सालाना आधार पर 34 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का एबिटा भी सालाना आधार पर 78 फीसदी बढ़कर 3,610 करोड़ रुपये रहा है. एनएसई के कुल खर्च वित्त वर्ष 2024 में लगभग 90 फीसदी बढ़कर 5,350 करोड़ रुपये रहे हैं. वित्त वर्ष 2023 में यही आंकड़ा 2,812 करोड़ रुपये रहा था. बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, खर्च में भारी बढ़ोतरी होने के बावजूद कंपनी ने 1 अरब डॉलर का माइलस्टोन छू लिया है.
1 शेयर पर 4 बोनस शेयर जारी करने और डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने 3 मई को 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर जारी करने का ऐलान भी किया था. इसके साथ ही वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी ने 90 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा भी की थी. कंपनी लगभग 4,455 करोड़ रुपये डिविडेंड के तौर पर बांटेगी.
सरकारी खजाने में भी 43,514 करोड़ रुपये जमा कराए
पिछले वित्त वर्ष में एनएसई ने सरकारी खजाने में भी 43,514 करोड़ रुपये जमा कराए हैं. कंपनी ने सिक्योरिटीज ट्रांजेक्शन टैक्स के तौर पर 34,381 करोड़ रुपये, इनकम टैक्स के तौर पर 3,275 करोड़ रुपये, 2,833 करोड़ रुपये स्टाम्प ड्यूटी, 1,868 करोड़ रुपये जीएसटी और सेबी को 1,157 करोड़ रुपये दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.