Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

खुशखबरी, सोना 1000 रुपये सस्ता, चांदी के भाव भी गिरे, अब नहीं खरीदा तो पछताएंगे, जानें ताजा रेट

Gold and silver prices today: Yellow metal recovers after heavy sell-off;  price rises by 1.23% - BusinessToday

झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में कमी देखी गई है. चांदी के भाव भी 500 रुपये नीचे आए हैं.

रांची. अगर आप गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी गई है. ऐसे में झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 67,150 रुपए और 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 70,510 रुपए दर्ज किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 86,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने Local 18 को बताया कि सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी की गई. प्रति किलो चांदी के भाव में आज 500 रुपए की गिरावट है. आज चांदी प्रति किलो 86,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी, जबकि कल (बुधवार) शाम तक चांदी 87,000 रुपए की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव में गिरावट
मनीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने के भाव में गिरावट है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 68,150 रुपए बिका. आज इसकी कीमत 67,150 रुपए तय की गई है, यानी दाम मे 1000 गिरावट आई है. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 71,560 रुपए के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 70,510 रुपए तय की गई है, यानी भाव में 1,050 रुपए की गिरावट आई है.

सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदें, यही सोने की सरकारी गारंटी है.आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.