Indian Cricket Team: सामने आई मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय टीम पाकिस्तान के लाहौर में चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले खेलेगी.
Champions Trophy 2025, Indian Cricket Team: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है. ऐसे में सभी टीमें टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान जाएंगी, जैसे हाल ही में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप 2023 के लिए सभी टीमें भारत आई थीं. लेकिन कुछ वक़्त पहले सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया गया था कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी. लेकिन अब सामने आई एक और रिपोर्ट में बताया गया कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सभी मैच पाकिस्तान के लाहौर में खेलेगी.
ईएसपीएनक्रिकइंको के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए ड्रॉफ्ट किए गए शेड्यूल में टीम इंडिया के सभी मैच लाहौर में रखे हैं. रिपोर्ट में आगे बताया गया कि वाघा बॉर्डर (भारत और पाकिस्तान के बीच का बॉर्डर) के करीब होने के कारण पीसीबी ने भारतीय टीम के लिए मैचों के लिए लाहौर को चुना. इसके अलावा यह भी बताया गया कि लाहौर में ही टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाएगा.
बता दें कि पाकिस्तान बोर्ड 2025 के फरवरी महीने के बीच की विंडो को टूर्नामेंट मेज़बानी के लिए देख रहा है. पाकिस्तान ने पूरे टूर्नामेंट के लिए तीन शहरों का चुनाव किया है, जिसमें लाहौर, रावलपिंडी और कराची शामिल है.
एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं गई थी टीम इंडिया
2023 में खेले गए एशिया कप की मेज़बानी भी पाकिस्तान के पास थी, लेकिन टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था. भारतीय टीम ने हाइब्रिड मॉडल के तहत एशिया कप के मैच श्रीलंका में खेले थे. ऐसे में एक बार फिर इस नुस्के को आज़माया जा सकता है.
2008 में आखिरी बार पाकिस्तान गई थी टीम इंडिया
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान दौरे पर गई थी. टीम इंडिया ने एशिया कप के लिए यह दौरा किया था. इसके बाद से कोई भी ऐसा मौका नहीं आया, जब भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान दौरे पर गई हो. धीरे-धीरे बढ़ती पॉलिटिकल टेंशन के चलते दोनों देशों की टीमों के बीच द्विपक्षीय सीरीज़ होना भी बंद हो गई. दोनों टीमों के बीच लंबे वक़्त से कोई द्विपक्षीय सीरीज़ नहीं खेली गई है.