31 एफआईआरज़ दर्ज करने के उपरांत 22 व्यक्तियों को किया गिरफ़्तार; 2.95 किलो हेरोइन, 36 हज़ार रुपए की ड्रग मनी, 21.5 किलो भुक्की की बरामद
पंजाब पुलिस निष्पक्ष, पारदर्शी और लालच रहित लोक सभा चुनाव करवाने को सुनिश्चित बनाने के लिए प्रतिबद्ध
500 से अधिक पुलिस टीमों ने पंजाब में पहचाने गए 246 ड्रग हॉटस्पॉट्स पर चलाया तलाशी अभियान: स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला
राज्य में निष्पक्ष, पारदर्शी और लालच रहित लोक सभा चुनाव को सुनिश्चित बनाने के मद्देनजऱ पंजाब पुलिस ने बुधवार को राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में नशा तस्करी से सम्बन्धित स्थानों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में एक विशाल राज्य स्तरीय घेराबन्दी और तलाशी अभियान (सी.ए.एस.ओ.) चलाया।
यह अभियान डायरैक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के दिशा-निर्देशों पर सुबह 8 बजे से सुबह 11 बजे तक राज्य भर में एक ही समय चलाया गया।
स्पैशल डीजीपी लॉ एंड ऑर्डर अर्पित शुक्ला ने बताया कि सीपीज़/एसएसपीज़ को कहा गया था कि वह ड्रग हॉटस्पॉट्स-जैसे उनके सम्बन्धित जिलों में नशा तस्करी और नशीले पदार्थों की बिक्री के स्थानों या नशा तस्करों के लिए पनाहगाह/सुरक्षित स्थानों, की पहचान करके इस कार्यवाही की सावधानी से योजना बनाएं। यह ऑपरेशन एसपी रैंक के अधिकारी की निगरानी अधीन भारी पुलिस फोर्स की तैनाती के साथ करवाया गया।
उन्होंने कहा कि सीपीज़/एसएसपीज़ को यह भी हिदायत की गई थी कि वह एनडीपीएस मामलों के अंतर्गत नामज़द और ज़मानत पर/बरी हो चुके सभी व्यक्तियों की बारीकी से तलाशी लें, उन्होंने कहा इस तरह के बड़े स्तर के तलाशी अभियान न केवल समाज विरोधी तत्वों में डर पैदा करने में मदद करते हैं, बल्कि लोगों का विश्वास बढ़ाते हैं और क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी को भी बढ़ाते हैं।
स्पैशल डीजीपी ने बताया कि 3000 से अधिक पुलिस कर्मियों की संख्या वाली 500 से अधिक पुलिस टीमों ने नशों के 246 हॉटस्पॉट्स की घेराबन्दी की और एनडीपीएस के अंतर्गत नामज़द और ज़मानत पर बरी हुए 864 व्यक्तियों की जांच भी की गई।
आपरेशन के दौरान, पुलिस ने 31 एफआईआर दर्ज की और 22 व्यक्तियों को गिरफ़्तार करने के अलावा, एक भगौड़े (पीओ) को भी हिरासत में लिया।
इस सम्बन्धी नतीजे साझे करते हुए स्पैशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने 2.95 किलोग्राम हेरोइन, 36000 रुपए की ड्रग मनी, 100 ग्राम अफ़ीम, 21.5 किलो भुक्की और बड़ी मात्रा में लाहन, और अवैध शराब के अलावा गोला-बारूद समेत दो पिस्तौलें भी बरामद की हैं।
जि़क्रयोग्य है कि जि़ला पुलिस बलों ने डेटा विश्लेषण के द्वारा नशों के हॉटस्पॉट्स की पहचान करने के बाद ही यह ऑपरेशन चलाया गया।