Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

‘PM ने हर बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया’, राहुल गांधी के राजपूतों वाले बयान पर कांग्रेस की सफाई

Lok Sabha Election: कांग्रेस महासचिव और सांसद जयराम रमेश ने कहा कि PM नरेंद्र मोदी के भाषण शर्मनाक हैं और वह दयनीय होने से कहीं आगे निकल गए हैं. वह राहुल गांधी के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहे.

Lok Sabha Election 2024 Latest News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से राहुल गांधी पर की गई टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के सीनियर नेता जयराम रमेश ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और भावनाओं को भड़काने के लिए राहुल गांधी के हर बयान को दुर्भावनापूर्ण तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश’ किया है.

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी रविवार (28 अप्रैल 2024) को कर्नाटक में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी परभारत में राजाओं और महाराजाओं का अपमान करने लेकिन सुल्तानों, नवाबों, निज़ामों और बादशाहों की ओर से किए गए अत्याचारों पर चुप रहने का आरोप लगाया. मोदी ने राजाओं और महाराजाओं के शासन पर राहुल गांधी के हालिया बयानों का जिक्र करते हुए ये आरोप लगाए.

‘भावनाओं को भड़काने के लिए कर रहे ऐसा’

दूसरी तरफ पीएम मोदी की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री के भाषण शर्मनाक हैं और वह दयनीय होने से कहीं आगे निकल गए हैं. जयराम रमेश ने एक्स पर लिखा, “वह (पीएम मोदी) सांप्रदायिक पूर्वाग्रहों और भावनाओं को भड़काने, उकसाने और भड़काने के लिए दुर्भावनापूर्ण और शरारती तरीके से राहुल गांधी के हर बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश करते हैं. उनका सत्ता से बाहर जाना जरूरी है और इस बात के अहसास ने उन्हें और अधिक हताश कर रहा है. उनके चुनावी भाषण वास्तव में शर्मनाक हैं.”

क्या कहा था राहुल गांधी ने?

हाल ही में एक रैली के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा था, ”यह राजाओं और महाराजाओं का शासन था, वे जो चाहें कर सकते थे, अगर उन्हें किसी की जमीन चाहिए तो वे उसे छीन लेते थे, कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं के साथ देश के लोगों ने आज़ादी हासिल की, लोकतंत्र लाया और देश का संविधान बदलकर राजाओं की मनमानी खत्म की.”

PM मोदी ने कहा, अत्याचार करने वालों को लेकर मुंह बंद था

राहुल गांधी के इसी बयान का जिक्र करके पीएम मोदी ने उन पर हमला किया और कहा, “कांग्रेस के शहजादे (राजकुमार) के ऐसे बयान जानबूझकर आए थे, वोट बैंक की राजनीति और तुष्टीकरण के उद्देश्य से थे… शहजादे ने राजाओं, महाराजाओं के बारे में बुरा बोला लेकिन अत्याचार करने वालों को लेकर शहजादे का मुंह बंद था. ‘भारत के इतिहास में नवाबों, निज़ामों, सुल्तानों और बादशाहों ने जो अपराध किए, उन पर उनका मुंह बंद था, लेकिन राजाओं, महाराजाओं के बारे में वह बुरा बोलते हैं और उनका अपमान करते हैं.”

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.