Thursday, September 19, 2024
spot_img

Latest Posts

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना की जनता से किया बड़ा वादा, बोले- ‘…इन्हें मैं जड़ से मिटा दूंगा’

Jyotiraditya Scindia News: मध्य प्रदेश के गुना संसदीय क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने वादा किया है कि वह इस क्षेत्र में कोई गलत कार्य नहीं होने देंगे.

गुना से बीजेपी उम्मीदवार और मौजूदा केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि गुना में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी अगर कहीं भी होती दिखी, तो वह उसे भी मिटाकर रहेंगे.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने रविवार को अशोकनगर विधानसभा के शाढ़ौरा में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “मैं गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ हर समय खड़ा रहता हूं. क्षेत्र की जनता की हर मुश्किल में साथ रहता हूं, कोरोना संक्रमण काल हो या ओलावृष्टि या अन्य कोई आपदा, क्षेत्र की जनता की हरसंभव मदद को तत्पर रहता हूं.”

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, “मैं क्षेत्र की जनता को आश्‍वासन देता हूं कि क्षेत्र के विकास और क्षेत्र की जनता के कल्याण और कार्यों को लेकर हमेशा सबसे आगे रहूंगा. दुख की घड़ी जब भी आई है, तब सिंधिया परिवार आपके साथ खड़ा रहा है.”

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा, “कोरोना काल की मुश्किल घड़ी से लेकर बाढ़ और ओलावृष्टि तक हर समय मैं आपके साथ रहा हूं. 2020 में जब कोरोना का पहला चरण आया था, जब हम सब परेशान थे, तब क्षेत्र की जनता की रक्षा के लिए लोगों के लिए रांची से ऑक्सीजन सिलेंडर भरके हवाई जहाज की मदद से मैंने अशोकनगर क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया था.”

“दवाइयों की कमी थी तो दवा दिलवाई और जब मार्च 2024 में ओलावृष्टि का कठिन समय आया तो मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सहयोग से हमने क्षेत्र में 48 घंटों के अंदर सर्वे कराकर राहत राशि दिलवाई.”

जानकारी के लिए बता दें कि गुना ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ माना जाता है. यहां से बीजेपी ने उन्हें फिर लोकसभा उम्मीदवार बनाया है. इस सीट पर चुनाव तीसरे चरण में है, यानी 7 मई 2024 को. वहीं, चार जून को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.