Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

जिदगी दोस्त थे विनोद खन्ना और फिरोज खान, एक ही तारीख हुआ था निधन, दोनों को था कैंसर

Firoz Khan and Vinod Khanna Death Anniversary: विनोद खन्ना और फिरोज खान की दोस्ती के खूब चर्चे थे. दोनों ने साथ में फिल्मों में भी काम किया.

Firoz Khan and Vinod Khanna Death Anniversary: एक्टर फिरोज खान और विनोद खन्ना इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर थे. दोनों की जोड़ी को फैंस ने खूब प्यार किया था. दोनों ने साथ में जो भी फिल्म की उसे हिट की गारंटी माना जाता था. विनोद और फिरोज जिगरी दोस्त थे. उनकी दोस्ती के खूब चर्चे होते थे. लेकिन आपको ये जानकार हैरानी होगी कि दोनों एक्टर्स की डेथ 8 साल के गैप में एक ही तारीख को हुई थी. 

27 अप्रैल को हुई थी डेथ

फिरोज खान का निधन 27 अप्रैल 2009 को हुआ था. वहीं 8 साल बाद 27 अप्रैल 2017 को विनोद खन्ना का निधन हुआ था. इसी के साथ दोनों का निधन भी एक ही बीमारी की वजह से हुआ था, वो था कैंसर. फिरोज खान को लंग कैंसर था. वहीं विनोद खन्ना ब्लैडर कैंसर से जंग हार गए थे.

फिल्म में निभाया दोस्त का रोल

ऑनस्क्रीन दोस्त बने विनोद और फिरोज ऑफस्क्रीन भी अच्छे दोस्त थे. बता दें कि विनोद और फिरोज ने हिट फिल्म कुर्बानी (1980) में दोस्त का रोल प्ले किया था. फिल्म कुर्बानी में फिरोज विनोद के रोल के लिए अमिताभ बच्चन को कास्ट करना चाहते थे, लेकिन उनके पास डेट्स नहीं थी. वहीं फिरोज 6 महीने तक इंतजार नहीं करना चाहते थे. इसीलिए उन्होंने इस रोल के लिए विनोद को कास्ट किया. फिल्म की कहानी दोस्ती और त्याग के इर्दगिर्द बुनी गई थी.

इसके बाद वो फिल्म दयावान  (1988) में साथ नजर आए. ये मणि रत्नम की तमिल क्लासिक फिल्म Nayakan की रीमक थी. वहीं 1986 में आई फिल्म जांबाज में फिरोज विनोद को कास्ट करना चाहते थे. लेकिन उस वक्त तक विनोद ने ग्लैमर इंडस्ट्री से दूरी बना ली थी.

विनोद खन्ना की बात करें तो वो कुर्बानी, मुकद्दर का सिकंदर, परवरिश, अमर अकबर एंथोनी,  इंकार, हेरा फेरी, मेरा गांव मेरा देश और पत्थर और पायल जैसी हिट फिल्मों में काम किया. वहीं फिरोज खान ने आरजू, औरत, सफर, मेला, अपराध, काला सोना, धर्मात्मा, नागिन, कुर्बानी और वेलकम जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.