Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

SRH vs RCB: कोहली ने छुआ 400 रन का आंकड़ा, 10 सीजन में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

SRH vs RCB: विराट कोहली ने आईपीएल 2024 में 400 रन का आंकड़ा छू लिया है. अब किंग कोहली एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड हासिल करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

SRH vs RCB: विराट कोहली को ऐसे ही रिकॉर्ड्स का शहंशाह नहीं कहा जाता. आईपीएल 2024 में चाहे RCB अच्छा प्रदर्शन ना कर रही हो और प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर खड़ी हो. लेकिन विराट कोहली का बल्ला खूब रनों की बारिश करने में लगा है. कोहली अब मौजूदा सीजन में 400 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं और ऑरेंज कैप भी अभी उन्हीं के पास है. इसके अलावा वो आईपीएल के इतिहास में 10 अलग-अलग सीजन में 400 या उससे अधिक रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं.

विराट कोहली ने 10वें सीजन में बनाए 400 रन
विराट कोहली आईपीएल 2008 से ही RCB के लिए खेलते आ रहे हैं. कोहली ने पहली बार किसी सीजन में 400 से अधिक रन 2011 में बनाए थे. आईपीएल 2011 में उनके बल्ले से 16 मैचों में 557 रन रन बने थे. उसके बाद केवल 2011, 2014, 2017 और 2022 ही असे 4 सीजन रहे हैं, जब कोहली ने किसी एक सीजन में 400 से कम रन बनाए हों. अब आईपीएल 2024 में SRH के खिलाफ मैच में किसी एक सीजन में 400 रन का आंकड़ा छुआ है. मौजूदा सीजन में ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ हैं, जो अभी तक 349 रन बना चुके हैं.

2016 में बनाए थे रिकॉर्ड 973 रन
इंडियन प्रीमियर के किसी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी विराट कोहली के नाम है. कोहली ने 2016 में 16 मैचों में 81.08 की बेहतरीन औसत से 973 रन बना डाले थे. उस सीजन में विराट के बल्ले से 7 अर्धशतक और 4 शतकीय पारियां निकली थीं. आईपीएल 2016 स्ट्राइक रेट के मामले में भी विराट कोहली के लिए सबसे बढ़िया रहा था. वो इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में ऐसा पहला मौका था, जब कोहली ने पूरे सीजन में कुल मिलाकर 150 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.