Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

एक्सिस बैंक को FY24 में हुआ 24,861 करोड़ का मुनाफा, डेट-इक्विटी के जरिए 55000 करोड़ फंड जुटाने का फैसला

Axis Bank Q4 Results Update: एक्सिस बैंक के बोर्ड ने डेट (Debt) और इक्विटी (Equity) के जरिए 55000 करोड़ रुपये फंड जुटाने को मंजूरी दे दी है.

Axis Bank Q4 Results: एक्सिस बैंक (Axis Bank) ने वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के लिए नतीजों का एलान करते हुए बताया कि बैंक को चौथी तिमाही में कुल 7130 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है जबकि बीते वित्त वर्ष 2022-23 के समान तिमाही में बैंक को 5728.42 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था. बैंक के नेट इंटरेस्ट इनकम (Net Interest Income) 22 फीसदी के उछाल के साथ बढ़कर 29,224.54 करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते वित्त वर्ष के समान तिमाही में 23,969.76 करोड़ रुपये रहा था. एक्सिस बैंक अपने शेयरधारकों को 2 रुपये के फेस वैल्यू पर 50 फीसदी के हिसाब से यानि 1 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड भी देगी.

एक्सिस बैंक के बोर्ड ने तिमाही नतीजों पर अपनी मुहर लगाते हुए 55000 करोड़ रुपये के फंड जुटाने पर अपनी मंजूरी दी है. ये फंड डेट (Debt) और इक्विटी (Equity) के जरिए जुटाया जाएगा. एक्सिस बैंक 35000 करोड़ रुपये का फंड डेट के जरिए जिसमें लॉन्ग टर्म बॉन्ड, मसाला बॉन्ड, ग्रीन बॉन्ड्स, कंवर्टिबल्स डिबेंचर्स, नॉन-कंवर्टिबल्स डिबेंचर, डेट इंस्ट्रूमेंट्स, एटी1 बॉन्ड, इफ्रास्ट्रक्चर बॉन्ड, और टीयर -2 कैपिटल बॉन्ड जारी कर जुटाएगी. तो 20000 करोड़ रुपये इक्विटी के जरिए जिसमें इक्विटी शेयर्स, क्यूआईपी (Qualified Institutions Placement), एडीआर, जीडीआर प्रीफेरेंशियल अलॉटमेंट के जरिए जुटाया जाएगा.

एक्सिस बैंक के नतीजों पर बैंक के एमडी और सीईओ अमिताभ चौधरी ने कहा, वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान एक्सिस बैंक ने बेहतर प्रगति दिखाया है. उन्होंने कहा, हमनें भारत बैंकिंग, डिजिटल और स्पर्श जैसे प्रमुख एरिया पर फोकस किया है. साथ ही हमनें नए अवसरों की तलाश की है. सिटी के साथ इंटीग्रेशन पटरी पर है अगले छह महीनों में इसे पूरा कर लिया जाएगा.

पूरे वित्त वर्ष के दौरान एक्सिस बैंक का मुनाफा 160 फीसदी के उछाल के साथ 24,861 करोड़ रुपये रहा है. एक्सिस बैंक का नतीजा बाजार बंद होने पर घोषित हुए है. वैसे आज के कारोबार में एक्सिस बैंक का स्टॉक 0.71 फीसदी के उछाल के साथ 1063.25 रुपये पर क्लोज हुआ है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.