Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

रिलायंस इंडस्ट्रीज को चौथी तिमाही में हुआ 2.4 लाख करोड़ का मुनाफा, 10 रु/ शेयर डिविडेंड देने की घोषणा

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.

Reliance Q4 Results: वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही में देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में गिरावट आई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 2 फीसदी के करीब घटकर 18,951 करोड़ रुपये रहा है. इससे पहले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 19,299 करोड़ रुपये रहा था. चौथी तिमाही में रिलायंस का ऑपरेशन से रेवेन्यू 11 फीसदी के उछाल के साथ बढ़कर 2.4 लाख करोड़ रुपये रहा है जो इसके पहले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 2.16 लाख करोड़ रुपये रहा था. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपने शेयरधारकों को 10 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने की भी घोषणा की है.

1 लाख करोड़ के पार पहुंचा प्रॉफिट
स्टॉक एक्सचेंज के पास रेग्यूलेटरी फाइलिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2.6 फीसदी के उछाल के साथ 10000122 करोड़ रुपये ( 119.9 बिलियन डॉलर) रहा है. कंपनी का बताया कि पूरे वित्त वर्ष के लिए प्रॉफिट बिफोर टैक्स (Profit Before Tax) 1 लाख करोड़ रुपये के पार चला गया है और ये 104727 करोड़ रुपये रहा है जो कि इसके पहले वित्त वर्ष से 11.4 फीसदी ज्यादा है. जबकि टैक्स चुकाने के बाद पूरे वित्त वर्ष में मुनाफा 79020 करोड़ रुपये रहा है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.