NCP Manifesto: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अजित पवार की एनसीपी ने आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. डिप्टी सीएम के साथ पार्टी के कई बड़े नेता इस दौरान वहां मौजूद रहे.
Ajit Pawar NCP Manifesto 2024: महाराष्ट्र में अजित पवार की पार्टी एनसीपी का आज घोषणा पत्र जारी हो चुका है. खुद अजित पवार ने पार्टी कार्यालय में घोषणापत्र को जारी किया है. इस साल लोकसभा के चुनाव में अजित पवार अपने चाचा शरद पवार को टक्कर दे रहे हैं.
एनसीपी नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल पटेल ने कहा कि 2004 में कांग्रेस पार्टी को 71 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस को 69 सीटों पर जीत मिली थी. मुख्यमंत्री हमारे पार्टी का बनना था. लेकिन एनसीपी का विस्तार ना हो… पार्टी आगे ना बढ़े इसलिए हमें मुख्यमंत्री पद नही दिया गया. कांग्रेस के साथ हमने कई सालों तक काम किया लेकिन हमें कभी उचित सम्मान नहीं मिला. 1999 में एनसीपी कांग्रेस से अलग हुई क्योंकि कांग्रेस ने हमेशा हमारे साथ अन्याय किया.