Maldives Parliamentary Election 2024: मालदीव में संसदीय चुनाव के वोटिंग की गिनती हो रही है. यहां के कुल 93 सीटों में से अधिकतर पर राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी आगे चल रही है.
Maldives Parliamentary Election 2024: मालदीव में संसदीय चुनाव के लिए हुए मतदान के बाद अब वोटों की गिनती जारी है. मालदीव के साथ रिश्तों में आई खटास को लेकर भारत के साथ-साथ चीन भी इस चुनाव पर नजर बनाए हुए है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के नेतृत्व वाली पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) मालदीव के संसदीय चुनाव में जीत की तरफ बढ़ रही है.
मालदीव मीडिया के अनुसार रुझानों में राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी संसद की 93 सीटों में से 59 पर आगे चल रही है. विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी), जिसने पिछले साल राष्ट्रपति चुनाव हारने से पहले इंडिया फर्स्ट की नीति अपनाई थी, वे सिर्फ 15 सीटों पर आगे चल रही थी. राष्ट्रपति मुइज्जू की पार्टी अगर सरकार बनाती है तो हिंद महासागर के साथ-साथ भारत के संबंधों पर असर हो सकता है.
इसके अलावा मालदीव डेवलपमेंट अलायंस, जम्हूरी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार मिलाकर कुल सात सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो दर्शाता है कि पीएनसी संसद में आराम से बहुमत के आंकड़े को पार कर जाएगी. मालदीव में सरकार चुनने के लिए 93 संसदीय सीटों पर कुल 2 लाख 84 हजार लोगों ने वोट डाला.