Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

LSG vs CSK: BCCI के लपेटे में आए राहुल-ऋतुराज, एक गलती की वजह से देना पड़ा भारी जुर्माना

KL Rahul and Ruturaj Gaikwad: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को आईपीएल 2024 के 34वें मैच के बाद तगड़ा फाइन लगा.

KL Rahul and Ruturaj Gaikwad Fined: आईपीएल 2024 बढ़ते दिनों के साथ और रोमांचक होता जा रहा है. टूर्नामेंट में 34वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच इकाना स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में लखनऊ ने घरेलू मैदान पर चेन्नई को 8 विकेट से शिकस्त दी. लेकिन इस मैच में दोनों ही टीमों के कप्तानों को एक गलती की वजह से तगड़ा जुर्माना देना पड़ गया. तो आइए जानते हैं किस वजह से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और चेन्नई की कमान संभाल ऋतुराज गायकवाड़ पर जुर्माना लगा.

दरअसल राहुल और ऋतुराज पर स्लो ओवर रेट के चलते भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने जुर्माना लगाया. राहुल और गायकवाड़ का यह आईपीएल की आचार संहिता के तहत पहला अपराध था, जिसकी वजह से दोनों पर 12-12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया. यह टूर्नामेंट का पहला ऐसा मैच नहीं था, जिसमें कप्तानों पर जुर्माना लगा हो. दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर भी इस जुर्माने का शिकार हो चुके हैं.

इस तरह लखनऊ ने चेन्नई को दी शिकस्त

मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया. पहले बैटिंग के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स ने 20 ओवर में 176/6 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए रवींद्र जडेजा ने सबसे बड़ी पारी खेली, जिन्होंने 40 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए. इसके अलावा चेन्नई का बाकी कोई भी बल्लेबाज़ बड़ी पारी नहीं खेल सका.

फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जायंट्स ने 19 ओवर में 2 विकेट पर जीत दर्ज कर ली. टीम के लिए कप्तान केएल राहुल ने 53 गेंदों में 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 82 रनों की पारी खेली, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाज़ा गया. इसके अलावा क्विंटन डिकॉक ने 43 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 54 रन बनाए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.