Israel Iran Tension Row: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर हुए हमले की जानकारी पहले ही अमेरिका को दे दी थी. हालांकि, ईरान ने किसी भी हमले से इनकार किया है.
Israel Iran Tension Row: इजरायल ने ईरान की ओर से किए हमले का जवाब दिया है. इजरायल ने ईरान के इस्फहान शहर पर मिसाइल हमले किए हैं. हालांकि, ईरान ने किसी भी हमले से इनकार किया है. ईरान ने कहा कि उसकी धरती पर कोई भी विदेशी हमला नहीं हुआ है. आइए, जानते हैं कि इस्फहान शहर में ऐसा क्या है, जो उसे निशाना बनाया गया:
इस्फहान शहर ईरान के लिए काफी महत्वपूर्ण है. यह शहर इराक के पास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शहर में ईरान के कई महत्वपूर्ण ठिकाने हैं. इनमें सैन्य एयर बेस, मिसाइल प्रॉडक्शन फैक्ट्री और फ्यूल प्रॉडक्शन प्लांट हैं. इसके अलावा वहां परमाणु रिएक्टर भी हैं, जिसे चीन की मदद से बनाया गया है.
इजरायल ने दागे मिसाइल
एक्सपर्ट्स की मानें तो इजरायल ने बीते दिनों ईरान की ओर से किए गए हमले के जवाब में इस शहर को हमले के लिए चुना. इजरायल ने बड़े पैमाने पर वहां मिसाइल और ड्रोन हमले किए थे. हालांकि, इस हमले में कितना नुकसान हुआ? फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं की गई है लेकिन मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि वहां धमाकों की तेज आवाज सुनी गई.
पहले भी बनाया गया था निशाना
ईरान ने किसी भी तरह के हमले से इनकार किया है लेकिन ईरान ने यह माना है कि उन्होंने इस क्षेत्र में एक संदिग्ध चीज को तबाह किया है. ईरान की मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार, ईरान ने इस्फहान, तेहरान और शिराज के साथ देश की पश्चिमी सीमाओं के पास मौजूद एयरपोर्ट पर उड़ानें निलंबित कर दी गईं थी. यरुशलम पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 में इजरायल ने पहले भी इस शहर पर हमले किए थे.
क्या अमेरिका को दी गई थी जानकारी?
मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इजरायल ने इस्फहान शहर पर हमले की जानकारी पहले ही अमेरिका को दे दी थी. अमेरिका की खुफिया एजेंसियां इस हमले को लेकर जानकारी जुटा रही हैं. इस बीच, यह भी पता लगाया जा रहा है कि इजरायल के हमले में ईरान को कितना नुकसान पहुंचा है.