Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

हफ्ते के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार में लौटी तेजी, सेंसेक्स 73000 और निफ्टी 22000 के पार हुआ बंद

Stock Market Today: बीएसई का मार्केट कैप 393.49 लाख करोड़ रुपये रहा है जो पिछले सत्र में 392.89 लाख करोड़ रुपये रहा था.

Stock Market Closing On 19 April 2024: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा है. सेंसेक्स 73,000 तो निफ्टी 22000 के पार क्लोज होने में कामयाब रहा है. सुबह जैसे ही ये खबर आई कि इजरायल ने ईरान पर हमला बोला है तो इस खबर के चलते भारतीय बाजार बड़ी गिरावट के साथ खुले थे. लेकिन दिन के कारोबार बढ़ने के साथ ही बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते भारतीय बाजारों में जोरदार तेजी लौटी. आज का कारोबार खत्म होने पर बीएसई सेंसेक्स 600 अंकों के उछाल के साथ 73,088 अंकों पर बंद हुआ है तो निफ्टी 151 अंकों के उछाल के साथ 22,147 अंकों पर क्लोज हुआ है. 

मार्केट कैप में उछाल 

भारतीय शेयर बाजार में लौटी इस तेजी के चलते मार्केट कैपिलाइजेशन में उछाल देखने को मिला है. बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 393.47 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है जबकि पिछले सत्र में बाजार का मार्केट कैप 392.89 लाख करोड़ रुपये रहा था. आज के ट्रेडिंग सत्र में मार्केट कैप में 58,000 करोड़ रुपया का उछाल देखने को मिला है. 

58,000 करोड़ रुपया का उछाल देखने को मिला है. 

इंडेक्‍स का नामबंद होने का स्‍तरउच्‍च स्‍तरनिम्‍न स्‍तरप्रतिशत बदलाव
BSE Sensex73,088.3373,210.1771,816.460.83%
BSE SmallCap45,433.7945,593.8944,584.05-0.04%
India VIX13.4614.4111.923.20%
NIFTY Midcap 10048,696.9548,913.7047,952.70-0.61%
NIFTY Smallcap 10016,270.4016,337.0015,928.50-0.10%
NIfty smallcap 507,585.807,615.007,436.15-0.14%
Nifty 10022,859.8022,896.5022,469.050.53%
Nifty 20012,325.8512,350.7512,119.000.35%
Nifty 5022,147.0022,179.5521,777.650.69%

सेक्टर का हाल 

सेक्टर का हाल भारतीय बाजार में ये हरियाली बैंकिंग स्टॉक्स में खरीदारी के चलते आई है. निफ्टी बैंक में 500 से ज्यादा अंकों की तेज देखी गई. इसके अलावा ऑटो, एफएमसीजी, मेटल्स, इंफ्रा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स तेजी के साथ बंद हुए. जबकि हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, रियल एस्टेट मीडिया, एनर्जी फार्मा और आईजी शेयर गिरावट के साथ क्लोज हुए. बाजार में तेजी लौटी पर मिडकैप और स्मॉलकैप स्टॉक लाल निशान में ही बंद हुए. 

चढ़ने – गिरने वाले शेयर्स 

आज के कारोबार में बजाज फाइनेंस 3.16 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 2.72 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 2.46 फीसदी, मारुति सुजुकी 2.20 फीसदी, विप्रो 1.92 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ है. जबकि एचसीएल टेक 1.20 फीसदी, नेस्ले 1.04 फीसदी, टीसीएस 0.93 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ है. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.