Friday, September 20, 2024
spot_img

Latest Posts

PSEB 10th Result 2024: पंजाब बोर्ड 10वीं में इस बार 97.24 प्रतिशत स्टूडेंट्स हुए सफल, लुधियाना की अदिति ने किया टॉप

Punjab Board 10th Toppers: पंजाब बोर्ड 10वीं के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. इस बार कुल 97.24 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा पास की है. अदिति ने टॉप किया है और उनके 100 प्रतिशत अंक आए हैं.

PSEB Punjab Board Result 2024 Out, See Toppers List: पंजाब स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ने पीएसईबी दसवीं के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की परीक्षा दी है, उन्हें रिजल्ट देखने के लिए अभी कल तक का इंतजार करना होगा, रिजल्ट लिंक कल एक्टिव होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में पंजाब बोर्ड दसवीं के नतीजे जारी हुए और इस साल के टॉपर्स की भी घोषणा की गई. इस साल मैट्रिक परीक्षा में कुल 97.24 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने एग्जाम क्लियर किया और टॉप किया लुधियाना की अदिति ने 100 प्रतिशत अंकों के साथ.

पिछले साल कैसा रहा था रिजल्ट

इस साल रिजल्ट पिछली साल से थोड़ा बेहतर रहा है. अगर पिछले साल का डेटा देखें तो लास्ट ईयर यानी साल 2023 में कुल 97.56 परसेंट बच्चों ने परीक्षा पास की थी. जबकि इस साल  ओवरऑल पास प्रतिशत 97.24 परसेंट गया.

कौन बना था पिछले साल का टॉपर

साल 2023 में यानी पिछले साल संत मोहन दास मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, फरीदकोट की गगनदीन कौर ने टॉप किया था. गगनदीप ने 100 प्रतिशत मार्क्स के साथ परीक्षा पास की, उन्होंने 650 में से 650 अंक पाए थे.

दूसरे स्थान पर रही थी नवजोत, उन्हें केवल दो अंक कम मिले थे और उनका पास प्रतिशत रहा 99.69. इसके बाद बारी आयी तीसरे टॉपर की जिनका पास प्रतिशत 99.38 परसेंट रहा और कुल 646 मार्क्स आए 650 में से.

लड़कियों ने मारी थी बाजी

पिछले साल के नतीजों में भी लड़कियों ने लड़कों से ज्यादा बढ़िया परफॉर्म किया था. लड़कों का कुल पास प्रतिशत 96.73 परसेंट रहा तो लड़कियों ने 98.46 परसेंट मार्क्स के साथ परीक्षा पास की. पिछली बार ओवरऑल पास परसनटेज 97.54 परसेंट रहा था.

लिंक एक्टिव होने के बाद ऐसे करें चेक

  • रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद नतीजे चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
  • यहां रिजल्ट नाम की टैब दी होगी. ऐसा तब होगा जब नतीजे जारी हो जाएंगे. इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा, यहां लिखा होगा ‘Matriculation Examination Result March 2024’ अब इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर आपको अपने डिटेल डालने होंगे.
  • डिटेल डालकर सबमिट करें और ऐसा करते ही आपके पीएसईबी दसवीं के नतीजे कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें चेक कर लें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.