Lok Sabah Election: लोकसभा चुनाव से पहले ही 4,650 करोड़ रुपये अधिक की जब्ती की है. इस दौरान उत्पाद शुल्क विभाग ने 2,086 जघन्य मामले भी दर्ज किए.
Lok Sabah Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन एजेंसियां एक्टिव हो गई हैं और करोड़ों रुपये की जब्ती की है. भारतीय चुनाव आयोग ने सोमवार (12 अप्रैल) को कहा कि प्रवर्तन एजेंसियों ने 18वीं लोकसभा चुनाव के पहले फेज की वोटिंग से पहले 4,650 करोड़ रुपये से अधिक की रिकॉर्ड जब्ती की है.
आयोद ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “2024 के आम चुनाव में की गई जब्ती लोकसभा चुनावों के 75 साल के इतिहास में दर्ज की गई सबसे अधिक प्रलोभन की जब्ती है. यह जब्ती 2019लोकसभा चुनावके दौरान जब्त किए गए 3,475 करोड़ से अधिक है. चुनाव आयोग ने कहा कि इस साल 1 मार्च से हर दिन 100 करोड़ रुपये की जब्ती की गई है.
151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब जब्त
इस बीच एजेंसियों ने 45.59 करोड़ रुपये नकद और 151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब भी जब्त की है. आयोग ने कहा कि यह जब्ती व्यापक योजना, सहयोग, सक्रिय नागरिक भागीदारी और टेक्नोलॉजी के वजह से संभव हुई है. इलेक्शन कमीशन के मुताबिक 16 मार्च को आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से कर्नाटक में जब्ती के संबंधित 1,650 एफआईआर दर्ज की गई हैं. अब तक यहां कुल 345.89 करोड़ रुपये की जब्ती हुई है .
56.86 करोड़ रुपये का मुफ्त सामान जब्त
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से फ्लाइंग स्क्वाड, स्टैटिक्स सर्विलांस टीमों और पुलिस अधिकारियों ने 46.59 करोड़ रुपये नकद,151 करोड़ रुपये से अधिक की शराब की बोतलें, 9.93 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ, 56.86 करोड़ रुपये का सोना और 56.86 करोड़ रुपये का मुफ्त बांटे जाने वाला सामान जब्त किया है. कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय ने कहा कि इसके अलावा 7.73 करोड़ रुपये की अन्य चीजें भी जब्त की गई हैं.
2,086 जघन्य मामले दर्ज किए
इस दौरान उत्पाद शुल्क विभाग ने 2,086 जघन्य मामले, लाइसेंस शर्तों के उल्लंघन के 2,707 मामले, 123 एनडीपीएस (नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट) और 13,833 मामले कर्नाटक उत्पाद शुल्क अधिनियम 1965 की धारा 15 (ए) के तहत दर्ज किए हैं और 1,263 विभिन्न प्रकार के वाहनों को भी जब्त किया गया है.
543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होना है. पहले चरण के लिए 102 सीटों पर 19 अप्रैल वोट डाले जाएंगे. वहीं वोटों की गिनती 4 जून को होगी.