Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Investec है डोडला डेयरी और पराग मिल्क के स्टॉक पर बुलिश, 60% तक शेयर दे सकता है रिटर्न

Dairy Stocks: इंवेस्टेक ने डेयरी सेक्टर के स्टॉक्स पर बुलिश होने की वजहों में बताया कि भारतीय परिवार अपने खानपान के बजट का 18 फीसदी डेयरी प्रोडक्ट्स और 27 फीसदी पैक्ड फूड आईटम्स पर खर्च करते हैं.

Dairy Sector Stocks: शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों को भारत का डेयरी सेक्टर निवेशकों का सुनहरा अवसर प्रदान कर रहा है. देश में डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग और खपत तेजी के साथ बढ़ रही है ऐसे में शेयर बाजार में इस सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स में निवेश करने का निवेशकों के पास शानदार मौका है. एक तरफ डेयरी उद्योग लगातार संगठित होता जा रहा है तो उपभोक्ताओं की तरफ से वैल्यू एडेड डेयरी प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ती जा रही है इसका निजी डेयरी कंपनियों को बड़ा फायदा होगा. छोटी अवधि में महंगाई में कमी का भी डेयरी कंपनियों को आय में बढ़ोतरी का लाभ होगा. ऐसे में ग्लोबल ब्रोकरेज और रिसर्च कंपनी इंवेस्टेक (Investec) ने निवेशकों को डेयरी सेक्टर से जुड़े स्टॉक्स खरीदने की सलाह दी है.

60% रिटर्न दे सकता है डेडला डेयरी का शेयर
इंवेस्टेक ने अपने रिसर्च रिपोर्ट को जारी करते हुए बताया कि डोडला डेयरी (Dodla Dairy) भारत के डेयरी सेक्टर में उसका टॉप स्टॉक पिक है. इंवेस्टेक ने 1400 रुपये के टागरेट प्राइस के साथ डोडला डेयरी का स्टॉक खरीदने की निवेशकों को सलाह दी है जो कि स्टॉक के मौजूदा लेवल से 60 फीसदी ज्यादा है. सोमवार के कारोबारी सत्र में डोडला डेयरी का स्टॉक 0.45 फीसदी के उछाल के साथ 890.60 रुपये पर बंद हुआ है.

हेरीटेज फूड्स पर बुलिश
इंवेस्टेक डेयरी सेक्टर की एक और कंपनी हेरीटेज फूड्स (Heritage Foods) के स्टॉक पर भी बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि 450 रुपये के टारगेट प्राइस और 46 फीसदी के रिटर्न के लिए निवेशकों को हेरीटेज फूड्स का स्टॉक खरीदना चाहिए. आज के कारोबार में हेरीटेज फूड्स का स्टॉक 2.46 फीसदी की गिरावट का साथ 299.30 रुपये पर क्लोज हुआ है.

45% रिटर्न दे सकता है पराग मिल्क
इंवेस्टेक डेयरी सेक्टर की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टेड एक और कंपनी पराग मिल्क फूड्स पर भी बुलिश है. ब्रोकरेज हाउस ने 310 रुपये के टारगेट प्राइस या 45 फीसदी के अपसाइड के साथ निवेशकों को पराग मिल्क का स्टॉक खरीदने की सलाह दी है जो 209.65 रुपये पर फिलहाल चल रहा है. हालांकि इंवेस्टेक ने हैटसुन एग्रो प्रोडक्ट का स्टॉक निवेशकों को बेचने की सलाह दी जो फिलहाल 995.95 रुपये पर कारोबार कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि ये 30 फीसदी गिरावट के साथ 700 तक जा सकता है.

15 लाख करोड़ का होगा डेयरी इंडस्ट्री
इंवेस्टेक ने डेयरी सेक्टर के स्टॉक्स पर बुलिश होने की वजहों में बताया कि भारतीय परिवार अपने खानपान के बजट का 18 फीसदी डेयरी प्रोडक्ट्स और 27 फीसदी पैक्ड फूड आईटम्स पर खर्च करते हैं. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत की डेयरी इंडस्ट्री पिछले एक दशक से सालाना 10 फीसदी के ग्रोथ रेट के साथ विकास कर रही है और ये 11 फीसदी का ग्रोथ रेट दिखा सकता है. ब्रोकरेज हाउस का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2027-28 तक डेयरी सेक्टर 15 ट्रिलियन डॉलर का हो सकता है.

डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.