Friday, November 15, 2024
spot_img

Latest Posts

Lok Sabha Elections 2024: अंडमान और निकोबार में हैं कितने वोटर्स? पहली बार वोट देने वाले केवल 5300

Lok Sabha Elections 2024: अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य चुनाव अधिकारी बीएस जगलान के अनुसार यहां 18-19 साल के 5300 नए मतदाता जुड़े हैं. मतदाताओं की कुल संख्या 3,15,000 है.

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले चुनाव आयोग ने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मतदाताओं की संख्या का खुलासा किया है. भारत के इस केंद्र शासित प्रदेश में कुल 3,15,000 मतदाता हैं. इनमें से 52 फीसदी पुरुष और 48 फीसदी महिलाएं हैं. अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के मुख्य चुनाव अधिकारी बीएस जगलान के अनुसार यहां 18-19 साल की उम्र 5300 मतदाता हैं, जिनका नाम पहली बार सूची में शामिल हुआ है.

चुनाव आयोग के अनुसार लोकसभा चुनाव 2024 में मतदाताओं की संख्या 96.8 करोड़ है. इसमें 49.7 करोड़ पुरुष हैं, जबकि 47.1 करोड़ महिला मतदाता हैं. 2019 की तुलना में मतदाताओं की संख्या में 6 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है.

19 अप्रैल को होगा मतदान

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है. एनडीए गठबंधन की तरफ से यहां बिष्णु पद रे को टिकट दिया गया है, जबकि I.N.D.I.A. गठबंधन की तरफ से कुलदीप राय शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है. कुलदीप यहां से मौजूदा सांसद भी हैं. वहीं, बीजेपी उम्मीदवार बिष्णु पद रे 2014 में यहां से सांसद बने थे. 2019 में बीजेपी ने विशाल जॉली को टिकट दिया था. कांग्रेस और बीजेपी उम्मीदवार के बीच कांटे की टक्कर हुई थी. कुलदीप को 95,308 और विशाल को 93,901 वोट मिले थे. इस बार भी बीजेपी कांग्रेस में कांटे की टक्कर होने की संभावना है.

कांग्रेस का गढ़ रही है यह सीट

अंडमान और निकोबार लोकसभा सीट कांग्रेस पार्टी का गढ़ रही है. 1967 तक यहां चुनाव नहीं होता था और यहां के सांसद मनोनीत किए जाते थे. 1967 में पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस के केआर गणेश सांसद बने. वह मंत्रिमंडल का हिस्सा भी थे. 1971 में भी उन्हें जीत मिली. 1977 से 1999 तक लगातार 8 बार कांग्रेस के मनोरंजन भक्त को जीत मिली. 1999 में पहली बार बीजेपी के बिष्णु पद रे यहां से सांसद बने. 2004 में फिर मनोरंजन भक्त को जीत मिली. 2009 और 2014 में बिष्णु पद रे सांसद रहे. 2019 में कुलदीप राय शर्मा सांसद चुने गए.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.