MP Weather Today: IMD के अनुसार मौसम में बदलाव की वजह ईरान, पाकिस्तान होकर उत्तर भारत पहुंचने वाली हवाएं यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. इस कारण फरवरी, मार्च और अब अप्रैल में भी मौसम लगातार बदल रहा है.
MP Weather News: मध्य प्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है. बीते दो दिनों से कई जिलों में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई, आज (13 अप्रैल) को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकांश जिलों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग का अनुमान है कि पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में करीब चार दिन तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा.
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम में बदलाव की वजह ईरान, पाकिस्तान होकर उत्तर भारत पहुंचने वाली हवाएं यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस है. इस कारण फरवरी, मार्च और अब अप्रैल में भी मौसम लगातार बदल रहा है.