Friday, November 8, 2024
spot_img

Latest Posts

युवा प्रोफेशनल्स के पास अरविंद पनगढ़िया के साथ काम करने का मौका, 16वें वित्त आयोग ने मंगाया आवेदन

16th Finance Commission: अरविंग पनगढ़िया को 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन बनाया गया है और अक्टूबर 2025 तक कमीशन को अपनी रिपोर्ट सौंपनी होगी. वित्त वर्ष 2026-27 से आयोग की सिफारिशें लागू होगी.

Finance Commission: क्या आप यंग प्रोफेशनल्स है? क्या आप दिग्गज अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया के साथ काम करना चाहते हैं ? तो आपके पास उनके साथ काम करने का सुनहरा मौका है. जैसे कि आप जानते  हैं अरविंद पनगढ़िया को केंद्र सरकार ने 16वें वित्त आयोग का चेयरमैन नियुक्त किया है. अगर आप युवा प्रोफेशनल्स हैं तो अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व वाले 16वें वित्त आयोग के साथ जुड़ सकते हैं. आयोग ने युवा प्रोफेशनल्स से बतौर कंसलटेंट कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करने के लिए आवेदन मंगाया है.  

ईमेल से भेजे अपना आवेदन

वित्त मंत्रालय ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जो भी आवेदक कॉंट्रैक्ट बेसिस पर युवा प्रोफेशनल्स और कंसलटेंट के तौर पर 16वें वित्त आयोग के साथ काम करना चाहते हैं वे 16वें वित्त आयोग के डायरेक्टर manish.kr1975@nic.in और साथ में rahul.sharma89@nic.in को कॉपी करते हुए अपने आवेदन फिल्ड प्रोफार्मा में ईमेल कर सकते हैं. आवेदन केवल ईमेल के जरिए भेजने की इजाजत है और फिजिकल कॉपी स्वीकार नहीं की जाएगी. 

फिक्स्ड अवधि के लिए नियुक्ती

कंसलटेंट्स को 16वें वित्त आयोग के साथ फिक्स्ड अवधि के लिए नियुक्त किया जाएगा जिसमें उन्हें तय समय सीमा के भीतर आयोग के लिए हाई क्वालिटी सर्विसेज वाले जॉब को पूरा करना होगा. ये प्रोफेशनल्स फुलटाइम बेसिस पर 16वें वित्त आयोग के साथ जुड़ेंगे और इस दौरान उन्हें कोई और दूसरा कार्य करने की इजाजत नहीं होगी. बिना कोई कारण बताये कंसलटेंट्स को कभी भी हटाया भी जा सकता है.  

इन शर्तों को करना होगा पूरा  

कसंलटेंट्स की नियुक्ति के लिए क्वालिफिकेशन और उम्र की शर्तें और वेतन तय की गई है. इसमें युवा प्रोफेशनल्स के पास अर्थशास्त्र या फाइनेंस या समान विषय में मास्टर्स या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा आईसीडब्ल्युए (ICWA) या सीए (CA) भी आवेदन कर सकते हैं. आवेदकों के पास कम से कम 2 साल का अनुभव और अधिकतम उम्र 32 होनी चाहिए. कुल 80,000 रुपये फिक्स्ड वेतन दिया जाएगा और 6 लोगों की इस पद पर नियुक्ति होनी है. कंसलटेंट के पास भी यही क्वालिफिकेशन के साथ अधिकतम उम्र 40 वर्ष और 5 साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए. 3 लोगों की इस पद पर नियुक्ति होगी और 1.20 लाख रुपये मासिक वेतन उन्हें दिया जाएगा. सीनियर कंसलटेंट पद के लिए भी यही कवालिफिकेशन की दरकार है और इस पद के अधिकतम उम्र 45 साल के साथ 9 साल का अनुभव होना चाहिए. इस पद के लिए भी 3 लोगों की भर्ती होगी और 1.75 लाख रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा.   

कंसलटेंट्स की नियुक्ति पहले एक साल के लिए की जाएगी. अगर प्रदर्शन बेहतर रहा तो कमीशन के कार्यकाल तक के लिए कंसलटेंट के कार्यकाल को एक्सटेंड किया जाएगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की कोई आखिरी तारीख नहीं दी गई है. जब तक पद भर नहीं जाते तब तक आवेदन स्वीकार किया जाएगा. 

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.