Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

ताजमहल के अलावा इन चीजों के लिए भी फेमस है आगरा, आज ही जान लें यहां की प्रसिद्ध चीजें

अगर आप आगरा जा रहे हैं, तो ताज महल के अलावा आप इन पर्यटन स्थलों को भी देख सकते हैं, जहां आपको खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा. आइए जानते हैं आगरा की फेमस प्लेस.

हर साल लाखों पर्यटक सिर्फ आगरा का ताजमहल देखने आते हैं.ताज महल सात अजूबों में से एक है. इसकी सुंदरता के लिए यह दुनियाभर में प्रसिद्ध है. अगर आप आगरा जा रहे हैं, तो ताज महल के अलावा आप इन पर्यटन स्थलों को भी देख सकते हैं, जहां आपको खूबसूरत दृश्य देखने को मिलेगा.अगर आप परिवार वालों के साथ यहां जाएंगे तो आपको और अच्छा लगेगा.

मेहताब बाग

यह बगीचा ताज महल से लगभग 7-8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह एक देखने लायक स्थान है. इस बगीचे के एंट्री पर एक फव्वारा है, जिसमें आपको ताज महल की भी खूबसूरती देखने को मिलेगी. यदि आप फोटोग्राफी के शौकीन हैं, तो इस प्लेस पर आप अच्छी से अच्छी फोटो लें सकते हैं.

आगरा का किला

आगरा किला एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है. यह किला अकबर के शासनकाल में निर्मित हुआ था. इस किले को मुगल वास्तुकला शैली में बनाया गया था. आप किले के अंदर दरबार को भी देख सकते हैं, जहां शाही महिलाएं अपना समय बिताया करती थीं.

फतेहपुर सीकरी

यह शहर आगरा से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. इस शहर की स्थापना 16वीं सदी में सम्राट अकबर ने की थी. यह स्थान यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल में शामिल है और पर्यटकों को आकर्षित करता है. साथ ही आप अकबर का मकबरा देख सकते हैं. यह रेतीले और सफेद संगमरमर से बना है और एक खूबसूरत बगीचे से घिरा हुआ है.

मीना बाजार 

आगरा का मीना बाजार भी देखने लायक जगह है. यह बाजार आगरा किले में बना है. यहां आपको कई अनूठी चीजें देखने को मिलेंगी. ये वस्तुएं सजा काट रहे कैदियों द्वारा बनाई जाती हैं. मुग़ल काल में केवल राजवंश के सदस्य यहाँ खरीदारी करते थे. शाहजहां और मुमताज इस बाजार में मिले थे. अगर आप आगरा जा रहे हैं, तो आप मीना बाजार को भी देख सकते हैं.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.