Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

Panipat: दोस्त पर पहले पिस्तौल की बट से हमला, फिर मारी तीन गोलियां, गंभीर, सींक गांव की है घटना

पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। घायल रोहतक पीजीआई में दाखिल है।

हरियाणा के पानीपत के सींक गांव में चार दोस्तों ने युवक को खेत में लेजाकर उसके सिर पर पहले पिस्तौल की बट से हमला किया। फिर नहर पर ले जाकर उसको तीन गोलियां मार दी। आरोपी युवक से मोबाइल भी लूट ले गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित के दोस्त को भी जान से मारने की धमकी दी।

हरियाणा के पानीपत के सींक गांव में चार दोस्तों ने युवक को खेत में लेजाकर उसके सिर पर पहले पिस्तौल की बट से हमला किया। फिर नहर पर ले जाकर उसको तीन गोलियां मार दी। आरोपी युवक से मोबाइल भी लूट ले गए। जाते-जाते आरोपियों ने पीड़ित के दोस्त को भी जान से मारने की धमकी दी।

खून से लथपथ हालत में पीड़ित अपने दोस्त के पास पहुंचा और आपबीती सुनाई। इसके बाद उसे परिजनों को इसकी सूचना दी गई। घायल युवक को रोहतक पीजीआई में दाखिल कराया गया। यहां डॉक्टरों ने मतलौडा थाना पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने रोहतक पीजीआई पहुंचकर घायल के बयानों पर चारों आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। अब पुलिस आरोपियों की धरपकड़ में जुटी है। इस घटना के बाद सींक गांव में दहशत का माहौल है।

सींक गांव निवासी वंशराज ने बताया कि वह मजदूरी करता है। वह सोमवार रात को घर पर सो रहा था। रात 11 बजे उसके पास गांव के ही निखिल का फोन आया था। निखिल से उसको घर से बाहर बुलाया और उसको वह अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर अपने खेत में ले गया। यहां पहले से मनीष, सुरेंद्र, अमन व साहिल थे।

यहां खेत में इन चारों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इन्होंने उसके सिर पर पिस्तौल की बट से हमला किया और उसे उठाकर नहर पर ले गए। यहां इन चारों ने उसको पेट, कमर व कंधे में गोली मारी। वह जमीन पर गिर गया। इन्होंने उसकी जेब से मोबाइल निकाल लिया। फिर ये चारों उसके दोस्त सुमित को भी जान से मारने की धमकी दे गए।

कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। उसे करीबन 40 मिनट बाद होश आया। वह किसी तरह से अपने दोस्त सुमित के ढाबे पर पहुंचा। सुमित ने उसके चाचा संजय को इसकी सूचना दी। ये उसके अहर गांव में एक क्लीनिक पर ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रोहतक पीजीआई ले जाया गया। उसको इन आरोपियों से जान का खतरा बना हुआ है।

आरोपियों का गांव में खौफ
जानकारी अनुसार इन आरोपियों ने गांव में पहले भी कई युवकों से मारपीट की है लेकिन पीड़ित इनके खिलाफ शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाए। गांव में इनके नाम का खौफ है। पहले भी कई वारदातों में संलिप्त रह चुके हैं।

जल्द गिरफ्तार कर लेंगे
एसपी अजीत सिंह शेखावत ने बताया कि मामले में आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। आरोपी व पीड़ित पहले दोस्त ही थे। अब मामले की जांच की जा रही है।

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.