बारिश होने के बाद बादलों में जब पानी की कुछ बूंदे रह जाती हैं. और फिर जब उनमें से सूर्य की रोशनी निकलती है. तब इंद्रधनुष बनता है. लोगों के मन में अक्सर सवाल आता है क्या इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं
Rainbow Facts: इंद्रधनुष के बारे में हमने बचपन से सुना होता है. बच्चों को भी इंद्रधनुष देखने में बेहद अच्छा लगता है. सामान्य तौर पर बारिश होने के बाद यह बादलों में दिखाई देता है. इसके बनने की बात की जाए तो. बारिश के बाद बादलों में पानी की कुछ बूंदे रह जाती है. जिन पर सूर्य की रोशनी पड़ती है.
सूर्य की रोशनी बादलों में मौजूद पानी की बूंद से गुजरने के बाद एक प्रिज्म इफेक्ट बनाती हैं. जिसे देखने वालों को आसमान में इंद्रधनुष नजर आता है. लोगों के मन में अक्सर यह सवाल आता है कि क्या इंद्रधनुष में सिर्फ सात रंग ही होते हैं या और भी रंग होते हैं. चलिए जानते हैं.
इंद्रधनुष में होते हैं सात रंग
इंद्रधनुष में सात रंग मौजूद होते हैं. बादलों में मौजूद बारिश की बूंदों से जब सूर्य की किरणें बाहर निकलती हैं. तो पानी की बूंदे सूर्य की किरणों को 7 अलग रंगों में डिवाइड कर देती हैं. रंगो के इस ग्रुप को VIBGYOR कहा जाता है. VIBGYOR में सात रंगो के नाम इस प्रकार हैं- V यानी वॉयलेट रंग, I यानी इंडिगो रंग, B से ब्लू, G से ग्रीन, Y से येलो, O यानी ऑरेंज और R रेड कलर के लिए होता है. इंद्रधनुष जब बनता है तो उसमें इसी सीक्वेन्स में यह रंग देखने को मिलते हैं.
नहीं दिखता काला, सफेद औऱ ग्रे रंग
इंद्रधनुष में जहां सात रंग दिखाई देते हैं. तो वहीं तीन रंग ऐसे होते हैं. जो दिखाई नहीं देते हैं. इंद्रधनुष में काला रंग दिखने के लिए आसमान में अंधेरा होना जरूरी है. अगर आसमान में अंधेरा होगा तो फिर इंद्रधनुष ही नहीं बनेगा. इसलिए काला रंग नहीं दिखता. सफेद रंग सभी रंगो को समावेश होता है. यानी रंगों के विजिबल स्पेक्ट्रम को व्हाइट कलर कहते है. और ग्रे रंग व्हाइट और काले रंग से मिलकर बनता है. क्योंकि ब्लैक और वाइट रंग मिलते नहीं है इसलिए ग्रे रंग दिखाई नहीं देता.