Saturday, November 16, 2024
spot_img

Latest Posts

Alvida Jumma Namaz Time: रमजान का अलविदा जुमा आज, जानिए आपके शहर की मस्जिदों में क्या है नमाज का समय

Alvida Jumma Namaz Time: रमजान का आखिरी शुक्रवार या अलविदा जुमा खास होता है. इस दिन मस्जिदों में बड़ी तादाद में मुसलमान नमाज अदा करने पहुंचते हैं. जानिए आपके शहर में क्या है अलविदा जुमा की नमाज का समय

Alvida Jumma Namaz Time: इस्लाम के मुकद्दस महीने रमजान (Ramadan 2024) का अंतिम शुक्रवार आज 05 अप्रैल 2024 को है. माह-ए-रमजान के आखिरी शुक्रवार को अलविदा जुमा या जुमातुल विदा (Jamat ul vida 2024) भी कहा जाता है. इस दिन रोजेदार मस्जिदों में नमाज अदा करते हैं.

वैसे तो इस्लाम में शुक्रवार के दिन को बहुत ही खास माना जाता है. लेकिन रमजान महीने में पड़ने वाले जुमा का महत्व कई गुना बढ़ जाता है. अलविदा जुमा पर हर मुसलमान के लिए नमाज अदा करना जरूरी माना जाता है. क्योंकि इस्लाम में अलविदा जुमा के नमाज की खास फजीलत है. अलविदा जुमा पर दोपहर के समय नमाज अदा की जाती है. लेकिन अलग-अलग शहरों में नमाज अदा करने के समय में फर्ज होता है. आइये जानते हैं आपके शहर में कितने बजे होगी अलविदा जुमा की नमाज-

जुमे की नमाज का महत्व (Jummah Prayer)

इस्लाम में जुमे की नमाज की खास फजीलत मानी गई है. जुमे की नमाज को लेकर हदीस शरीफ में कहा गया है, हजरत आदम अलैहिस्सलम को जुमे के दिन ही जन्नत से इस दुनिया में भेजा गया और जन्नत में उनकी वापसी भी जुमे की दिन ही हुई. माना जाता है कि, जुमे की दिन अदा की गई नमाज से अल्लाह पूरे हफ्ते की गलतियों को माफ कर देता है और इसका 70 गुना अधिक सवाब मिलता है. रमजान के महीने में आखिरी जुमे को छोटी ईद कहा जाता है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.