आरा. बड़ी खबर बिहार के भोजपुर जिला से है जहां डबल मर्डर की घटना के बाद पुलिस की अपराधियों से मुठभेड़ हुई है. पूरा मामला मंगलवार की सुबह का है जब जमीनी विवाद में बाप-बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोहरे हत्याकांड की घटना को लेकर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर गांव से जुड़ा हुआ है, जहां खेत में फसल की कटाई कर रहे बाप बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई.
उदवंतनगर थाना क्षेत्र के रघुनीपुर में हुई फायरिंग की इस घटना में बाप-बेटे की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची उदवंतनगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया. इस घटना के बाद पुलिस तुरंत एक्टिव हो गई और आरोरपियों की गिरफ्तारी के लिए इलाके की घेराबंदी की. इस दौरान उदवंतनगर के बेलाउर में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जो कि अभी भी जारी है.
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ में हत्या कर भाग रहे अपराधियों को पुलिस ने घेरा. इस दौरान दो अपराधियों को गोली लगी है वहीं तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को जो डबल मर्डर की घटना हुई उसमें मृतकों में रामाधार यादव और उसका पुत्र मुकेश यादव शामिल हैं. इन लोगों का पूर्व से ही अपने पटीदारों से जमीन का विवाद चल रहा था. महज दो कट्ठा जमीन के लिए पिछले कई वर्षों से दो पटीदारों के बीच आपस में विवाद चल रहा था.
इसी मामले में रामाधार यादव को सजा हुई थी और वह जेल में थे लेकिन अभी जमानत पर छूटकर बाहर आया था और मंगलवार को फसल की कटनी करने के लिए खेत में गए हुए थे, तभी इस घटना को अंजाम देते हुए गोली मारकर बाप-बेटे की हत्या कर दी गई. घटना के बाद कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची घटना के संदर्भ में सहायक पुलिस अधीक्षक परिचय कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में बाप-बेटे की हत्या की गई है और यह विवाद कई वर्षों से चला रहा है इसमें कई लोगों की हत्या हो चुकी है और आज भी बाप बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई है पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.