2000 Rupee: आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिसेज में 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज की सुविधा शुरू है. किसी भी व्यक्ति या इकाई से 2000 रुपये के नोट बैंक खाते में डिपॉजिट करने के लिए स्वीकार किया जा रहा है.
2000 Rupee Notes: बैंकिंग सेक्टर के रेग्यूलेटर भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि 29 मार्च 2024 तक कुल 97.69 फीसदी 2000 रुपये के करेंसी नोट्स बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुका है. आरबीआई ने बताया कि अब 8202 करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोट्स डिपॉजिट किया जाना बाकी है.
भारतीय रिजर्व बैंक ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि 19 मई 2023 को जब आरबीआई ने 2000 रुपये के नोटों को सर्कुलेशन से वापस लेने का एलान किया तब 3.56 लाख करोड़ रुपये के वैल्यू के बराबर 2000 रुपये के नोट्स सर्कुलेशन में थे. लेकिन 29 मार्च 2024 को घटकर अब केवल 8202 करोड़ रुपये के 2000 रुपये के नोट्स सर्कुलेशन में बचा जिसका बैंकिंग सिस्टम में लौटना बाकी है. आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 को सर्कुलेशन में मौजूद 2000 रुपये के नोटों में से 97.69 फीसदी नोट्स वापस आ चुका है और अब केवल 2.31 फीसदी नोटों का ही लौटना बाकी है.
आरबीआई ने बताया कि 19 मई 2023 से ही आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिसेज में 2000 रुपये के नोटों के एक्सचेंज की सुविधा शुरू की थी. 9 अक्टूबर 2023 से आरबीआई के ये दफ्तर किसी भी व्यक्ति या इकाई से 2000 रुपये के नोट को उनके बैंक खाते में डिपॉजिट करने के लिए स्वीकार कर रहे हैं. आरबीआई ने आम लोगों से कहा है कि वे पोस्ट ऑफिसेज के जरिए भी 2000 रुपये के नोट को डिपॉजिट कर सकते हैं. इस सुविधा को लाभ उठाने पर नोट डिपॉजिट या एक्सचेंज करने के लिए आरबीआई दफ्तर आने की आवश्यता नहीं है. पोस्टल सेवा द्वारा भी 2,000 रुपये के नोट नागरिक आरबीआई के पास डिजॉजिट करने के लिए भेज सकते हैं. जिसके लिए आरबीआई ने आवेदन का फॉरमैट भी जारी किया है.
आरबीआई साफ कर चुकी है कि 2,000 रुपये के बैंकनोट लीगल टेंडर बना रहेगा. 9 मई, 2023 को आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट को वापस लेने का ऐलान करते हुए कहा था कि क्लीन नोट पॉलिसी के तहत आरबीआई ने 2000 रुपये के नोट्स को सर्कुलेशन से वापस लेने का फैसला किया है.