Sunday, November 17, 2024
spot_img

Latest Posts

IPL 2024: अहमदाबाद में गुजरात के सामने हैदराबाद की चुनौती; ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

GT vs SRH: शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

GT vs SRH Playing XI: आज आईपीएल में 2 मुकाबले खेले जाएंगे. पहले मुकाबले में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के सामने सनराइजर्स हैदराबाद की चुनौती होगी. दोनों टीमों के बीच मुकाबला अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा. इस वक्त गुजरात टाइटंस प्वॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर काबिज है. जबकि सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. लेकिन इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या होगी? बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है?

ट्रैविस हेड और मयंक अग्रवाल सनराइजर्स हैदराबाद के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा प्लेइंग इलेवन में अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद जैसे बल्लेबाज होंगे. वहीं, कप्तान पैट कमिंस के अलावा भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट पर गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन-

ट्रैविस हेड, मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे और जयदेव उनादकट.

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी गुजरात टाइटंस की उम्मीदें

रिद्धिमान साहा के साथ शुभमन गिल गुजरात टाइटंस के लिए ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इसके बाद अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर और विजय शंकर जैसे बल्लेबाज मिडिल ऑर्डर को मजबूती देंगे. साथ ही राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव और मोहित शर्मा पर गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.

गुजरात टाइटंस की संभावित प्लेइंग इलेवन-

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव और मोहित शर्मा.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.