Loktantra Bachao Rally: सौरभ भारद्वाज का दावा है कि दिल्ली के लोगों को ये पसंद नहीं आया कि सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को जेल हो. बीजेपी देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है.
Rally in Delhi : दिल्ली के रामलीला मैदान में आज INDIA ब्लॉक की रैली है. रामलीला मैदान पहुंचने से पहले AAP सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, ”हम दिल्ली की सड़कों पर निकले हैं. हमने देखा कि लोगों में अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ गुस्सा है.”
”लोगों को ये पसंद नहीं आया कि एक सीएम को जेल हो. दिल्ली के रामलीला मैदान में आज अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ महारैली का आयोजन किया जा रहा है. INDIA गठबंधन की सभी पार्टियां और उनके नेता इसमें हिस्सा लेंगे. देश में एक बड़ा संदेश जाएगा और यह भाजपा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी.”
वहीं, मंत्री आतिशी ने कहा कि बीजेपी इस देश में लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है. भारी संख्या में आज लोग दिल्ली आ रहे हैं. आज भी दिल्ली के लोगों की समस्या पर हमारी सरकार पहले की तरह घ्यान दे रहे हैं.
सिर्फ बयानों के आधार पर सीएम को किया गिरफ्तार
रामलीला मैदान में भारत गठबंधन की रैली पर आप नेता आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, “यह स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि पिछले 2 वर्षों से कैसे फर्जी जांच के नाम पर हमारी पार्टी और सरकार को निशाना बनाया जा रहा है. अभी तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. सिर्फ “कुछ बयानों पर मौजूदा सीएम को गिरफ्तार कर लिया गया. यह आवाज दबाने की कोशिश है, जो भी बीजेपी से सवाल पूछता है, उन्हें जेल भेजा जा रहा है.”
उन्होंने ये भी कहा कि देश के बुलंद आवाज को दबाने की कोशिश हो रही है.