Kailash Gahlot: दिल्ली के आबकारी नीति मामले में ईडी ने कैलाश गहलोत से पूछताछ की है. कैलाश गहलोत ने कहा कि अगर एजेंसी आगे भी बुलाएगी तो वह पेश होंगे.
Delhi Excise Policy Case: आबकारी नीति मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने शनिवार (30 मार्च) को दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत करीब पांच घंटे तक पूछताछ की. ईडी ने उन्हें समन जारी करके बुलाया था. कैलाश गहलोत को मिला यह दूसरा समन था. उन्हें पहला समन विधानसभा सत्र के दौरान भेजा गया था.
ईडी ने कैलाश गहलोत से नीति के ड्राफ्ट को तैयार करने में उनकी कथित भूमिका को लेकर पूछताछ की. सूत्रों के मुताबिक, कैलाश गहलोत ने कहा, ”विजय नायर मेरे सरकारी आवास पर रहते हैं, निजी कारणों की वजह से मेरा परिवार शिफ्ट नहीं हुआ था.” उन्होंने कहा, ”ईडी अगर बुलाएगी तो मैं आगे भी आऊंगा.” उन्होंने कहा, ”मुझे आतिशी के गोवा चुनाव प्रभारी होने के बारे में कोई जानकारी नहीं है.”
कैलाश गहलोत ने बताया, ”ईडी ने जो भी सवाल पूछे, मैंने सभी का जवाब दिया. मैंने पूरा सहयोग किया.” उन्होंने कहा, ”विजय नायर के बारे में पूछा गया. कभी मैं उस घर में शिफ्ट नहीं हुआ.” उन्होंने कहा, ”विजय नायर वहां रह रहे थे, इसकी जानकारी मुझे नहीं है, यही बात हमने कही.”
उन्होंने कहा, ”यह दूसरा समन था, एक महीना पहले पहला समन आया था लेकिन मैं उपस्थित नहीं हुआ था क्योंकि बजट सेशन चल रहा था.” अरविंद केजरीवाल 9 समन के बाद भी पेश नहीं हुए, इस बारे में पूछे जाने पर कैलाश गहलोत ने कहा, ”इस पर मैं कुछ नहीं कहूंगा.”
उन्होंने कहा, ”गोवा के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं हैं, मेरे संज्ञान में कुछ नहीं है तो मेरे लिए कहना मुश्किल हैं.” उन्होंने कहा, ”ईडी ने क्या सवाल किए, यह मैं नहीं बता सकता.”
उन्होंने कहा, ‘‘GoM की बैठक में जो नीतियां बनी वही दिया गया, पॉलिसी ड्राफ्ट को लेकर भी सवाल पूछे गए. करीब साढ़े पांच घंटे पूछताछ हुई.” उन्होंने कहा, ”कोई घोटाला नहीं हुआ. जैसे जैसे जांच आगे बढ़ेगी यह स्पष्ट हो जाएगा.”