Thursday, November 7, 2024
spot_img

Latest Posts

UP News: भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखकर आजाद को केंद्र सरकार ने दी Y Plus सिक्योरिटी, CRPF के जवान करेंगे सुरक्षा

Chandrashekhar Azad Y Plus Security: साल 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष था.

Chandrashekhar Azad News: लोकसभा चुनाव से पहले भीम आर्मी चीफ और आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद को केंद्र सरकार ने वाय प्लस (Y+) श्रेणी की सुरक्षा दी है. अब चंद्रशेखर आजाद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की सुरक्षा में रहेंगे. हालांकि यह सुरक्षा कवर केवल उत्तर प्रदेश के लिए हैं.

साल 2023 में उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के देवबंद में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद पर जानलेवा हमला हुआ था. इस हमले के बाद उनके समर्थकों में काफी रोष था. इस हमले के बाद चंद्रशेखर आजाद ने कई बार सुरक्षा के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र भी लिखा था. हालांकि अब लोकसभा चुनाव से ठीक पहले केंद्र सरकार ने चंद्रशेखर आजाद को वाई प्लस सुरक्षा दे दी है.

बता दें कि इससे पहले सरकार ने यूपी में राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग करने वाले नेताओं को भी सरकार ने वाय कैटगिरी की सुरक्षा दी है. बता दें कि Y प्लस श्रेणी के सुरक्षा कवर में कुछ कमांडो समेत 8 से 11 जवान शामिल होते हैं, जिसमें 2 निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) भी शामिल होते हैं. चंद्रशेखर आजाद उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी ने ओम कुमार को टिकट दिया है तो वहीं मायावती की बसपा ने सुरेंद्र पाल पर भरोसा जताया है.

Latest Posts

spot_imgspot_img

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.