“नॉर्थ ईस्ट के असम से कांग्रेस चीफ भूपेन कुमार बोरा अगले साल यानी कि 2025 की शुरुआत तक भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बन जाएंगे.” यह दावा असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने किया है. हालांकि, मंगलवार (26 मार्च, 2024) को भूपेन कुमार बोरा ने सीएम के इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए ‘माइंड गेम’ (दिमाग का खेल) खेल रहे हैं.
असम सीएम ने 25 मार्च, 2024 की शाम सोनितपुर निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी उम्मीदवार रंजीत दत्ता के आवास पर मीडिया से कहा था, ‘‘मैं कह सकता हूं कि जनवरी-फरवरी 2025 तक भूपेन बोरा भाजपा में शामिल होंगे. मैंने उनके लिए दो निर्वाचन क्षेत्र तैयार रखे हैं पर अभी उनका नाम नहीं बताऊंगा.’’
कांग्रेस को भाजपा का ‘फिक्स्ड डिपोजिट’ बताते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने आगे दावा किया, ‘‘जब भी जरूरत होती है, हम उन्हें ले आते हैं. जो लोग मोदी को प्यार करते हैं और भारत को ‘विश्व गुरु’ बनाना चाहते हैं, वे भाजपा के लिए वोट करेंगे. राहुल गांधी का भविष्य अंधकार में है, उनके समर्थकों का भविष्य भी अंधकार में है.’’