PM Narendra Modi: 1912 में आज ही के दिन बंगाल प्रांत से अलग होकर बिहार एक स्वतंत्र राज्य के रूप में अस्तित्व में आया था. हर साल 22 मार्च को बिहार दिवस मनाया जाता है.
PM Narendra Modi Wishes on Bihar Diwas: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (22 मार्च) को बिहार दिवस के अवसर पर प्रदेश के लोगों को बधाई दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि विकसित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में हमारे मेहनती और प्रतिभाशाली बिहारवासियों का अमूल्य योगदान रहने वाला है.”
पीएम मोदी ने कहा, “बिहार दिवस पर राज्य के अपने सभी परिवारजनों का हार्दिक अभिनंदन! अपनी सांस्कृतिक विरासत और वैभव के लिए दुनियाभर में विशिष्ट पहचान रखने वाला हमारा यह प्यारा प्रदेश विकास के एक नए युग की ओर तेजी से अग्रसर है.”